| पोस्ट किया | शिक्षा
| पोस्ट किया
आज यहां पर एक ऐसा सवाल पूछा गया है जो अक्सर आईएएस के इंटरव्यू में पूछा जाता है सवाल है कि वह कौन सी चीज है जिसे हम पहनने के लिए खरीदते हैं पर पहनते नहीं तो मैं आपको बता दूं कि उस चीज का नाम है कफन जी हां दोस्तों कफन को तो हम खरीदते हैं पहनने के लिए लेकिन उसे खुद नहीं पहनते क्योंकि जब कोई व्यक्ति मर जाता है उसे कफन पहनाया जाता है तो इसका सही जवाब है कफन। जो कि देखने में सफेद रंग का होता है और हम उसे मुर्दा व्यक्ति को पहनाते हैं। जब उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाता है।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
चलिए जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीज है जिसे इंसान खरीदा तो है लेकिन पहन नहीं सकता। बता दें कि यह एक कफ़न होता है जिसे इंसान मृत्यु के बाद पहनता तो है। लेकिन वह व्यक्ति उस कफन को देखने के लिए जीवित नहीं रहता है। कफन को पहले से खरीदा नहीं जाता है। यह तो उस व्यक्ति की मृत्यु के बाद ली जाती है। जिसे देखने के लिए वह व्यक्ति जीवित नहीं रहता है।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
यहाँ पर भयभीत करने वाला प्रश्न पूछा गया है कि ऐसी कौन सी चीज है जिसे इंसान खरीदता है पर पहनता नहीं है? चलिए हम आज आपको इस सवाल का जबाब देते है कि वह चीज कफ़न है जिसको हम खरीद कर तो लाते है लेकिन खुद नहीं पहन सकते है, क्योकि हम सिर्फ दुसरो की ही कफ़न पहना हुआ देख सकते है, ज़ब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो वह व्यक्ति कफ़न पहना हुआ होता है, लेकिन यदि हम कफ़न खरीद कर रखते है और हमारी अचानक मौत हो जाती है तो खुद कों कफ़न पहना हुआ नहीं देख सकते है।
0 टिप्पणी