Others

सर्दियों के दिनों में घूमने जाने के लिए ...

B

| Updated on November 30, 2023 | others

सर्दियों के दिनों में घूमने जाने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी है ?

4 Answers
658 views
B

@brijeshmishra8622 | Posted on March 30, 2020

घूमने जाना अधिकतर लोग पसंद करते हैं । वैसे तो अक्सर लोग गर्मियों में कहीं बहार घूमने जाना पसंद करते हैं, परन्तु को लोग घूमने के शौकीन होते हैं, उन्हें मौसम से कोई फर्क नहीं पड़ता । उन्हें बस घूमने जाने से मतलब है, गर्मी हो जा सर्दी बस घूमने जाना है । वैसे सर्दियों में घूमने जाने का अपना ही एक मज़ा है । आज आपको सर्दियों के दिनों में घूमने जाने के लिए कुछ बेहतर स्थान के बारें में बताते हैं ।

 

Loading image...

 

कश्मीर :-

कश्मीर जिसको धरती का स्वर्ग कहा जाता है । कश्मीर का नज़ारा बहुत ही खूबसूरत है और खूबसूरती के बीच स्कीइंग, स्लेजिंग का तो मज़ा ही अलग है। बर्फ से ढके पहाड़ देखने का और ठण्ड में घूमने का अपना ही एक आनंद आता है, और जो लोग इस ठण्ड में सैर करने की ख़्वाहिश के रखते हैं तो उनेक लिए कश्मीर से बेहतर और कुछ नहीं ।
 
शिमला :-
हिमालय की गोद में बसा बहुत खूबसूरत सा टूरिस्ट स्पॉट शिमला जो कि सर्दियों में बहुत ही खूबसूरत लगता है। शिमला की बर्फ से ढ़की हुई पहाड़ियां और उस पर ठंडा मौसम मानो सोने पे सुहागा जैसा है , और यह मौसम का मज़ा आपके घूमने जाने के रोमांच को और अधिक बढ़ा देता है । खूबसूरती के साथ-साथ आप यहाँ पर फिशिंग, ट्रैकिंग और स्कीइंग का भी भरपूर मज़ा ले सकते हैं ।
 
मनाली :-
मनाली तो वैसे ही फेमस हनीमून डेस्टिनेशन के रुप में जाना जाता है । जिन लोगों को सर्दी का मौसम बहुत पसंद है उन लोगों के लिए यह जगह बहुत ही खूबसूरत है। मनाली की स्नोफॉल देखने में आपको जितना आनंद आएगा उतना शायद आपको कहीं और आये । चारों तरफ मानो बर्फ की सफेद रंग की चादर हो । यह नज़ारा इतना खूबसूरत होता है, कि देख कर आनंद की अनुभूति होती है । मनाली में आप सुन्दर नज़रों के साथ स्कीइंग, हाइकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसे कई एक्साइटिंग स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं ।
 
गोवा :-
गोवा बहुत ही प्रसिद्द जगह है । गोवा के बीच में समुद्र से उठती लहरों को देखने के मज़ा ही कुछ ख़ास होता है । गोवा में घूमने का शौक रखने वाले पर्यटक चाहे वो भारतीय हों या विदेशी उन सभी के लिए यह बहुत ही ख़ास जगह है । गोवा भारत का सबसे लोकप्रिय पर्यटल स्थल है । अक्सर लोग घूमने के गोवा आना पसंद करते हैं । सर्दियों के दिन में यहाँ आना यहाँ के खूबसूरत नज़ारे को और दोगुना कर देता है।
 
मसूरी :-
मसूरी उत्तराखंड का बहुत ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, और यह सर्दियों के समय घूमने के अच्छी जगहों में से एक माना जाता है। हिमालय पर्वतमाला के बीच बसा हुआ मसूरी जो कि "क्वीन ऑफ हिल्स” के रूप में प्रसिद्द है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मसूरी 35 किमी की दूरी पर और समुद्र तल से 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। मसूरी में शिवालिक पर्वत और देहरादून घाटी के अद्भुत दृश्य के लिए यह बहुत ही प्रसिद्द है ।

 

3 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 8, 2022

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि जब भी आप सर्दी के मौसम में घूमने के लिए मन बना रहे हैं तो भारत के कुछ ऐसी जगह जहां पर आप घूमने जा सकते हैं जो बेहद ही खूबसूरत जगह है तो चलिए जानते हैं कौन सी जगह है।

 

Loading image...

गुलमर्ग कश्मीर:-

सर्दी के मौसम में गुलमर्ग एक ऐसी जगह है जो घूमने के लिए सबसे अच्छी है क्योंकि सर्दी के मौसम में कश्मीर का यह पहाड़ी शहर सर्दियों का वंडरलैंड माना जाता है यहां की झीलें, बर्फ से ढकी हुई वादियां, यात्रियों के मन को मोह लेती है यहां पर आप इसकींग कर सकते हैं। और वहीं दूसरी ओर जैसलमेर, राजस्थान घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है। और यहां पर ऊंट की सवारी करने को मिलती है।

3 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on November 26, 2023

चलिए आज हम आपको एक बहुत ही शानदार सवाल का जवाब बताते हैं की सर्दियों के दिनों में घूमने जाने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सभी को घूमना पसंद होता है।

 

Loading image...

मसूरी

मसूरी उत्तराखंड का बहुत ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन है और यह सर्दियों के समय घूमने के अच्छी जगहों में से एक माना जाता है। हिमालय पर्वतमाला के बीच बसा हुआ मसूरी जो कि "क्वीन ऑफ हिल्स” के रूप में प्रसिद्द है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मसूरी 35 किलोमीटर की दूरी पर और समुद्र तल से 7000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। मसूरी में शिवालिक पर्वत और देहरादून घाटी के अद्भुत दृश्य के लिए यह बहुत ही प्रसिद्ध है।

शिमला

हिमालय के गोद में बसा बहुत खूबसूरत सा टूरिस्ट स्पॉट शिमला जो कि सर्दियों में बहुत ही खूबसूरत लगता है। शिमला के बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियों और उस पर ठंडा मौसम मानो सोने पे सुहागा जैसा है और यह मौसम का मजा आपके घूमने जाने की रोमांचक और अधिक बढ़ा देता है खूबसूरती के साथ-साथ आप यहां पर फिशिंग, ट्रैकिंग और स्काइकिंग का भी भरपूर मजा ले सकते हैं।

2 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on November 28, 2023

दोस्तों आज हम आपको बताते हैं कि आप सर्दी के मौसम में घूमने के लिए मन बना रहे हैं तो भारत के कुछ ऐसी जगह जहां पर आप घूमने जा सकते हैं।

 

Loading image...

औली-

भारत की स्कीइंग राजधानी औली भारत में सर्दियों के दिनों मे घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है।नंदा देवी, नीलकंठ, माना पर्वत की शानदार चोटियां औली में देखने के लिए बहुत ही आकर्षण जगहे हैं। औली में आपक़ो पूरे साल हरी-भरी घाटियां देखने क़ो मिलती हैं।


कश्मीर -

कश्मीर जिसको धरती का स्वर्ग कहा जाता है । कश्मीर का नज़ारा बहुत ही खूबसूरत है और खूबसूरती के बीच स्कीइंग, स्लेजिंग का तो मज़ा ही अलग है। बर्फ से ढके पहाड़ देखने का और ठण्ड में घूमने का अपना ही एक आनंद आता है।


शिमला -

हिमालय की गोद में बसा बहुत खूबसूरत सा टूरिस्ट स्पॉट शिमला जो कि सर्दियों में बहुत ही खूबसूरत लगता है। शिमला की बर्फ से ढ़की हुई पहाड़ियां और उस पर ठंडा मौसम मानो सोने पे सुहागा जैसा है , और यह मौसम का मज़ा आपके घूमने जाने के रोमांच को और अधिक बढ़ा देता है।

2 Comments
सर्दियों के दिनों में घूमने जाने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी है ? - letsdiskuss