| Updated on June 2, 2023 | Health-beauty
पेट में पथरी की शिकायत किस लापरवाही से होती है ?
@trrishnabhattacharya6847 | Posted on May 1, 2019
आज के समय में खराब लाइफस्टाइल की वजह से पेट में पथरी होना एक आम बात हो गई है आज यहां पर हम आपको बताएंगे कि किन लापरवाही की वजह से अक्सर पेट में पथरी होने की समस्या आ जाती है। शरीर में पोटेशियम, सोडियम, प्रोटीन और शुगर की कमी के कारण पेट में पथरी होने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जो व्यक्ति पानी कम पीता है अक्सर उसे पथरी की शिकायत रहती है इसके अलावा मूत्र मार्ग में बार-बार इंफेक्शन की वजह से पथरी की शिकायत देखने को मिलती है।
पथरी होने के लक्षण
यूरिन में जलन होना
पेट और पीठ में दर्द होना।Loading image...
शरीर में पथरी के जोखिम कई कारणों से बनते हैं जैसे - लोगों का गलत खानपान,कुछ अन्य बीमारिया पहले से होना , अधिक दवाइयों का सेवन करना, मूत्र में कैल्शियम या अधिक मात्रा में ऑक्सालेट का होना । इसके अलावा भी आहार में कम कैल्शियम लेना,अधिक मात्रा में ऑक्सालेट्स वाले टाइट शामिल करना , अधिक सोडियम का सेवन करना,पशु प्रोटीन आदि। यही सब कारण होते हैं कि उनके शरीर में पथरी बनना स्टार्ट हो जाता है। Loading image...
@setukushwaha4049 | Posted on June 2, 2023
पेट मे पथरी की शिकायत तब होती है जब आपके खाने-पीने से निकले विषाक्त तत्व यानी एक तरह का कचरा किडनी या पेशान नली में जम जाता है पेट की पथरी की शिकायत होती है,कुछ लोग पर्याप्त मात्रा मे पानी नहीं पीते हैं, जिस वजह से उन लोगों गुर्दे की पथरी हो सकती है।
जिन लोगो क़ो पहले से ग्लिन की पथरी की शिकायत होती है, उन लोगो क़ो लाइफ मे दूसरी बार पथरी होने की शिकायत हो सकती है, खास तौर पर पुरुषों में 10 %से 30% पथरी होने की संभावना अधिक होती है।
Loading image...