Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


पेट में पथरी की शिकायत किस लापरवाही से होती है ?


6
0




| पोस्ट किया


आज के समय में खराब लाइफस्टाइल की वजह से पेट में पथरी होना एक आम बात हो गई है आज यहां पर हम आपको बताएंगे कि किन लापरवाही की वजह से अक्सर पेट में पथरी होने की समस्या आ जाती है। शरीर में पोटेशियम, सोडियम, प्रोटीन और शुगर की कमी के कारण पेट में पथरी होने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जो व्यक्ति पानी कम पीता है अक्सर उसे पथरी की शिकायत रहती है इसके अलावा मूत्र मार्ग में बार-बार इंफेक्शन की वजह से पथरी की शिकायत देखने को मिलती है।

पथरी होने के लक्षण

यूरिन में जलन होना

पेट और पीठ में दर्द होना।Letsdiskuss


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


शरीर में पथरी के जोखिम कई कारणों से बनते हैं जैसे - लोगों का गलत खानपान,कुछ अन्य बीमारिया पहले से होना , अधिक दवाइयों का सेवन करना, मूत्र में कैल्शियम या अधिक मात्रा में ऑक्सालेट का होना । इसके अलावा भी आहार में कम कैल्शियम लेना,अधिक मात्रा में ऑक्सालेट्स वाले टाइट शामिल करना , अधिक सोडियम का सेवन करना,पशु प्रोटीन आदि। यही सब कारण होते हैं कि उनके शरीर में पथरी बनना स्टार्ट हो जाता है। Letsdiskuss


3
0

Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया


वर्तमान समय में पथरी जैसी गंभीर बीमारी आम बनती जा रही है, गलत रहन - सहन और खान पान इस बीमारी की जड़ है | पथरी एक आम रोग नहीं है बल्कि एक तकलीफदेह रोग है। किडनी के इस रोग में बहुत दर्द सहन करना पड़ता है, यूरिन इन्फेक्शन भी हो सकता है और किडनी को नुकसान भी पहुँच सकता है। ऐसे में हमें इस बात की पूरी जानकारी होना जरुरी है की हमें पथरी की बीमारी किन लापरवाही की वजह से हो सकती है |

Letsdiskuss (courtesy-Patrika)

आम तौर पर यह बीमारी यूरिन में कैल्शियम ऑक्जलेट के इकट्ठा होने से धीरे-धीरे कुछ वक्त बाद मूत्रमार्ग में कठोर पदार्थ जमा होने लगता है जिसे पथरी कहा जाता है। पथरी अक्सर 30 से 60 साल की उम्र में होती है लेकिन अब बच्चों में भी ये समस्या देखी जाने लगी है। यह बीमारी महिलाओं से ज्यादा पुरषों में होती है और इसे अनुवांशिक बीमारी भी कहते है |

पथरी होने के कारण-

- पानी कम पीने की आदत

- मूत्रमार्ग में बार-बार इन्फेक्शन होना

- मूत्रमार्ग में रुकावट होना

- हाइपर पैराथायराइडिज्म से ग्रस्त होना

- विटामिन-सी की ज्यादा मात्रा का सेवन करना

पथरी के लक्षण-

- पेट और पीठ में लगातार दर्द होना

- उल्टी आना

- यूरिन में जलन होना

- यूरिन में खून आना




3
0

Occupation | पोस्ट किया


पेट मे पथरी की शिकायत तब होती है जब आपके खाने-पीने से निकले विषाक्त तत्व यानी एक तरह का कचरा किडनी या पेशान नली में जम जाता है पेट की पथरी की शिकायत होती है,कुछ लोग पर्याप्त मात्रा मे पानी नहीं पीते हैं, जिस वजह से उन लोगों गुर्दे की पथरी हो सकती है।

जिन लोगो क़ो पहले से ग्लिन की पथरी की शिकायत होती है, उन लोगो क़ो लाइफ मे दूसरी बार पथरी होने की शिकायत हो सकती है, खास तौर पर पुरुषों में 10 %से 30% पथरी होने की संभावना अधिक होती है।

Letsdiskuss


1
0

');