हमारे देश मे ऐसे बहुत से षड्यंत्र चल रहे है जिसकी पड़ताल करना बहुत ही आवश्यक हो गया है, क्योंकि हम सब जानते है कि कोरोना महामारी चीन से फैली बीमारी है | इसको रोकने के लिये भारत के हर राज्य मे 2साल लॉकडाउन किया जा रहा है, लेकिन फिर भी लोग मृत्यु हो रही और वैक्सीन भी बनी फिर भी लोग कोरोना संक्रमित हो रहे | ये सब के पीछे क्या चल रहा जानने के लिये हमें अच्छे से जाँच पड़ताल करनी चाहिए, इसके पीछे कोई और षडयंत्र तो नहीं रचा जा रहा |Loading image...
हमारे देश में ऐसा क्या षड्यंत्र चल रहा है, जिसकी पड़ताल की जानी आवश्यक है?
1 Answers
502 views