Occupation | पोस्ट किया
सूखी खांसी आने पर उसके कुछ रामबाण इलाज
बातएंगे -
•सूखी खांसी आने पर 1गिलास गुनगुने पानी मे 1चम्मच शहद मिलाकर कर पीने से सूखी खांसी मे काफ़ी आराम मिलता है।
•सूखी खांसी आने पर पीपल की गांठ को पीसकर उसमे शहद मिलाकर खाने से सूखी खांसी धीरे -धीरे कम हो जाती है।
•सूखी खांसी आने पर अदरक मे एक चुटकी नमक लपेट कर मुँह यानि दांतो के बीच दबाकर 5-7मिनट तक चबाते रहे, और फिर थूक दें और गुनगुने पानी से कुल्ला कर ले कुछ मिनट बाद सूखी खांसी आना कम हो जाएगी।
और पढ़े- खांसी की सबसे अच्छी दवा क्या है?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज मैं आपको इस आर्टिकल में सूखी खांसी का रामबाण इलाज क्या है बताऊंगी।
यदि आप सूखी खांसी की समस्या से परेशान है तो इसके लिए आपको आधे गिलास गुनगुने पानी में दो चम्मच शहद मिलाना है और उसे पीना है ऐसा आपको रोजाना करना है ऐसा करने से ना केवल आपकी सूखी खांसी ठीक होगी बल्कि गले में हो रहे दर्द से भी छुटकारा मिलेगा। यह उपाय सूखी खांसी के लिए सबसे रामबाण है।
दूसरा उपाय हैं पीपल की गांठ को पीसकर शहद में मिलाकर खाने से सूखी खांसी धीरे-धीरे ठीक होने लगती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों यदि आप भी खांसी से परेशान हो चुके हैं और खांसी आपको सोने नहीं देती ही तो सूखी खांसी का रामबाण इलाज क्या है आइए हम आपको बताते हैं।
1. यदि आप को खांसी आती है तों आप गर्म पानी में एक चुटकी नमक डल कर पी सकते है इसे आपको खांसी से राहत
मिलेगी।
2. आप खांसी को कम करने के लिये हल्दी वाले दूध का भी उपयोग कर सकते है क्योंकि हल्दी वाले दूध में एंटी एक्सीडेंट होता है और हल्दी में एंटी वायरस और बैक्टीरिया को खत्म करने का पॉवर होता है। जो संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। और खांसी को कम करता है।
3. आप आंवला का भी उपयोग खांसी को रुकने में कर सकते है आंवला में विटामिन सी पाया जाता है जो हमारे ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाता है।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
सूखी खांसी को जड़ से खत्म करने के लिए व्यक्ति को रोजाना आधे गिलास गर्म पानी में दो चम्मच शहद मिलाकर पीना चाहिए इससे कुछ ही दिनों में सूखी खांसी दूर हो जाएगी । खांसी को दूर करने के लिए रोजाना शहद का सेवन बहुत ही लाभदायक होता है। सूखी खांसी से आराम दिलाने के लिए अदरक का सेवन भी बहुत लाभदायक होता है।खांसी आने पर अदरक की एक गांठ को पीस कर उसमें एक चुटकी नमक मिलकर दाढ़ के नीचे दबा लेना चाहिए ।
0 टिप्पणी