सूखी खांसी का रामबाण इलाज क्या है?

logo

| Updated on December 13, 2022 | Health-beauty

सूखी खांसी का रामबाण इलाज क्या है?

4 Answers
803 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 8, 2022

सूखी खांसी आने पर उसके कुछ रामबाण इलाज
बातएंगे -

•सूखी खांसी आने पर 1गिलास गुनगुने पानी मे 1चम्मच शहद मिलाकर कर पीने से सूखी खांसी मे काफ़ी आराम मिलता है।

•सूखी खांसी आने पर पीपल की गांठ को पीसकर उसमे शहद मिलाकर खाने से सूखी खांसी धीरे -धीरे कम हो जाती है।

•सूखी खांसी आने पर अदरक मे एक चुटकी नमक लपेट कर मुँह यानि दांतो के बीच दबाकर 5-7मिनट तक चबाते रहे, और फिर थूक दें और गुनगुने पानी से कुल्ला कर ले कुछ मिनट बाद सूखी खांसी आना कम हो जाएगी।Loading image...


और पढ़े- खांसी की सबसे अच्छी दवा क्या है?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 9, 2022

आज मैं आपको इस आर्टिकल में सूखी खांसी का रामबाण इलाज क्या है बताऊंगी।

यदि आप सूखी खांसी की समस्या से परेशान है तो इसके लिए आपको आधे गिलास गुनगुने पानी में दो चम्मच शहद मिलाना है और उसे पीना है ऐसा आपको रोजाना करना है ऐसा करने से ना केवल आपकी सूखी खांसी ठीक होगी बल्कि गले में हो रहे दर्द से भी छुटकारा मिलेगा। यह उपाय सूखी खांसी के लिए सबसे रामबाण है।

दूसरा उपाय हैं पीपल की गांठ को पीसकर शहद में मिलाकर खाने से सूखी खांसी धीरे-धीरे ठीक होने लगती है।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on November 10, 2022

दोस्तों यदि आप भी खांसी से परेशान हो चुके हैं और खांसी आपको सोने नहीं देती ही तो सूखी खांसी का रामबाण इलाज क्या है आइए हम आपको बताते हैं।
1. यदि आप को खांसी आती है तों आप गर्म पानी में एक चुटकी नमक डल कर पी सकते है इसे आपको खांसी से राहत
मिलेगी।
2. आप खांसी को कम करने के लिये हल्दी वाले दूध का भी उपयोग कर सकते है क्योंकि हल्दी वाले दूध में एंटी एक्सीडेंट होता है और हल्दी में एंटी वायरस और बैक्टीरिया को खत्म करने का पॉवर होता है। जो संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। और खांसी को कम करता है।

3. आप आंवला का भी उपयोग खांसी को रुकने में कर सकते है आंवला में विटामिन सी पाया जाता है जो हमारे ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाता है।

Loading image...

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 11, 2022

सूखी खांसी को जड़ से खत्म करने के लिए व्यक्ति को रोजाना आधे गिलास गर्म पानी में दो चम्मच शहद मिलाकर पीना चाहिए इससे कुछ ही दिनों में सूखी खांसी दूर हो जाएगी । खांसी को दूर करने के लिए रोजाना शहद का सेवन बहुत ही लाभदायक होता है। सूखी खांसी से आराम दिलाने के लिए अदरक का सेवन भी बहुत लाभदायक होता है।खांसी आने पर अदरक की एक गांठ को पीस कर उसमें एक चुटकी नमक मिलकर दाढ़ के नीचे दबा लेना चाहिए ।Loading image...

0 Comments