सूखी खांसी आने पर उसके कुछ रामबाण इलाज
बातएंगे -
•सूखी खांसी आने पर 1गिलास गुनगुने पानी मे 1चम्मच शहद मिलाकर कर पीने से सूखी खांसी मे काफ़ी आराम मिलता है।
•सूखी खांसी आने पर पीपल की गांठ को पीसकर उसमे शहद मिलाकर खाने से सूखी खांसी धीरे -धीरे कम हो जाती है।
•सूखी खांसी आने पर अदरक मे एक चुटकी नमक लपेट कर मुँह यानि दांतो के बीच दबाकर 5-7मिनट तक चबाते रहे, और फिर थूक दें और गुनगुने पानी से कुल्ला कर ले कुछ मिनट बाद सूखी खांसी आना कम हो जाएगी।Loading image...
और पढ़े- खांसी की सबसे अच्छी दवा क्या है?