होटल और मोटेल में क्या अंतर है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Blogger | पोस्ट किया |


होटल और मोटेल में क्या अंतर है?


2
0




Blogger | पोस्ट किया


ज्यादातर लोग होटल और मोटेल को लेकर कंफ्यूज होते है। वैसे अगर भारत के सन्दर्भ में देखा जाए तो मोटेल जैसी कोई चीज होती ही नहीं है पर अगर अन्य देशो के हिसाब से देखा जाए तो यह एक बहुत ही बड़ी इंडस्ट्री भी है। होटल और मोटेल के बिच का डिफरेंस समज ने के लिए पहले जानना पडेगा की होटल किसे कहते है और मोटेल क्या है।

Letsdiskuss सौजन्य: विंडोज सोशल


होटल: यह ऐसी जगह है जहाँ यात्री को खाने और ठहरने की सुविधा उपलब्धि की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य गेस्ट को कंफर्ट देना है और सारी सुविधाएँ जैसे की अच्छा सा कमरा, टीवी, खाना और लांड्री उपलब्ध करवाना है। एक होटल कहीं पर भी हो सकती है।

मोटेल: मोटेल में होटल जैसी सुविधाएँ नहीं होती है। वो सिर्फ हाईवे पर होती है और इनका मुख्य उद्देश्य यात्री जो हाइवे से गुजरते है उन्हें आराम दिलाना होता है। उन्हें रात्रि निवास के लिए सिर्फ एक कमरा मिलता है पर खाना और अन्य सुविधाएँ नहीं मिलती। होटल के मुकाबले मोटेल सस्ते भी होते है। हालांकि मोटेल में भी कमरे काफी आरामदायक होते है और व्हीकल के लिए पार्किंग स्पेस भी दी जाती है। यह सुविधा उन लोगो के लिए होती है जो ट्रेवल में रात को यात्रा करना पसंद नहीं करते।
इस तरह होटल और मोटेल दो अलग अलग जगह है जहाँ लोगो को आराम मिलता है और कुछ सुविधाएँ भी।



2
0

Blogger | पोस्ट किया


होटल

होटल वो जगह होती है जहां आपको रहने के लिए कमरा, खाने के लिए खाना और बाक़ी की सुविधाएं औकातानुसार मिलती हैं. औकात होटल की आपकी नहीं. होटल का पहला काम पराए शहर में मुसाफिर को रिहाइश उपलब्ध कराना है. यहां आपको रहने-खाने के अलावा टीवी, फ्रिज, वाईफाई जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. हालांकि हर जगह ये ज़रूरी नहीं. कुछ सस्ते होटल इन सुविधाओं के बगैर भी होते हैं. रूम सर्विस का सिस्टम आपको अपने कमरे में ही तमाम चीज़ें मयस्सर कराता है. खाना होटल की पर्सनल किचन से परोसा जाता है. कुछ बड़े होटलों का अपना पर्सनल रेस्टोरेंट भी होता है.

मोटल

मोटल, होटल का छोटा भाई है. ये शब्द मोटर और होटल से मिलके बना है. मोटल का सिस्टम मुख्यतः हाइवे पर होता है. इनका काम उन मुसाफिरों को रात रुकने का जरिया उपलब्ध कराना है जो लंबे सफ़र पर निकले हैं और रात में ड्राइव करना नहीं चाहते. ज़्यादातर मोटल सड़क के किनारे होते हैं, जहां कमरे के साथ ही ओपन पार्किंग स्पेस भी होता है. मोटल में होटल जैसी तमाम सुविधाएं अक्सर नहीं होती है. हां, कई मोटल खाना उपलब्ध करा देते हैं लेकिन ये ज़रूरी नहीं.



1
0

| पोस्ट किया


होटल और मोटल मे अंतर :

- होटल में पार्किंग की व्यवस्था होटल के अंदर ही होती है लेकिन मोटल में पार्किंग की व्यवस्था होटल में रुकने वाले व्यक्ति के रूम के बाहर दी जाती है।

- होटल में एक मुख्य द्वार होता है जिससे सभी होटल के अंदर जाते हैं जबकि मोटल में सभी कमरों का दरवाजा रोड पर ही खुलता है।

- होटल शहर के बीचोबीच होता है जबकि मोटल अधिकतर हाईवे के किनारे बनाए जाते हैं।

- होटल में अधिकतर पर्यटक रुकते हैं जबकि मोटल में अधिकतर मुसाफिर जो दूर का सफर तय रहे होते हैं।Letsdiskuss


1
0

');