अक्षांश और देशांतर में क्या अन्तर है। - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


dheeraj kumar

| पोस्ट किया | शिक्षा


अक्षांश और देशांतर में क्या अन्तर है।


5
0




Blogger | पोस्ट किया


पृथ्वी अपने धुरी पर घूमती रहती है और किसी भी देश या शहर इस पर कहाँ आया यह जानने हेतु अक्षांश और देशांतर रेखाएँ बनाई गई है जो को काल्पनिक है पर काफी महत्वपूर्ण है। इस की सहाय से किसी भी शहर का भौगलिय स्थान एवं समय जाना जा सकता है। पृथ्वी के कुल व्याप को ध्यानमे रखते हुए यह रेखाएँ बनाई गई है।

Letsdiskuss सौजन्य; हिंदी न्यूज़पेपर


देशांतर रेखा से किसी भी देश अपने यहां का प्रमाणभूत समय तय कर सकता है। अगर अक्षांश की बात की जाए तो वैसे तो काफी सारी रेखाएँ है पर इन में से विषुववृत्त, कर्कवृत्त एवं मकरवृत्त मुख्य है। विषुववृत्त पृथ्वी के मध्य में होने से उस के दो समान हिस्से करता है। इस रेखा पर सूर्य हमेशा होने से यहाँ गर्मी ज्यादा रहती है।

विषुववृत्त के ऊपर के हिस्से में कर्कवृत्त और नीचे के हिस्से में मकरवृत्त स्थिर है। देशांतर रेखा और अक्षांश किसी भी स्थान को जानने में काफी अहम् भूमिका अदा करते है। हवाई जहाज और पानी के जहाज इन्ही रेखाओ के चलते अपनी स्थिति जान सकते है और किसी भी स्थान पर पहुंच सकते है। देशांतर रेखाओ में ग्रीनिच और अक्षांश में विषुववृत्त सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते है। ग्रीनिच देशांतर रेखा से ही सब जगह का समय तय होता है।



4
0

| पोस्ट किया


दोस्तों इस पोस्ट में अक्षांश और देशांतर रेखा में क्या अंतर होता है के बारे में जाएंगे -
• अक्षांश- भूमध्य रेखा के समानांतर किसी भी स्थान की उत्तरी अथवा दक्षिणी ध्रुव की और जो रेखा खींची जाती है उस रेखा को अक्षांश रेखा कहा जाता है भूमध्य रेखा को 0° की अक्षांश रेखा कहा जाता है ध्रुवों की ओर दूरी बढ़ाने पर भूमध्य रेखा से अक्षांश की दूरी बढ़ने लगती है 90° का अक्षांश ध्रुव एक बिंदु में परिवर्तित होता हुआ दिखाई देता है ।

• देशांतर- उत्तरी ध्रुव से दक्षिण ध्रुव से मिलने वाली रेखाओं को देशांतर रेखा कहते हैं यह ग्लोब पर उत्तर से दक्षिण भूगोलीय ध्रुवों के बीच खींची हुई रेखा दिखाई पड़ती है इसका मान 0 डिग्री पर देशांतर होता है और 180 डिग्री पूर्व से 180 डिग्री पश्चिम की ओर रेखा पर स्थित है।

Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


आज हम आपको अक्षांश और देशांतर रेखा में अंतर बता रहे हैं

अक्षांश रेखा: अक्षांश भूमध्य रेखा से किसी स्थान के उत्तर अथवा दक्षिण ध्रुव की तरफ की कोड़ी दूरी की माप को कहते हैं भूमध्य रेखा के समानांतर दोनों तरफ उत्तर एवं दक्षिण मैं पश्चिम से पूरब की ओर 90-90 काल्पनिक रेखाएं खींची गई हैं। इन रेखाओं को अक्षांश रेखा कहते हैं।

देशांतर रेखा : पृथ्वी के उत्तर और दक्षिण ध्रुव को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा को देशांतर रेखा कहते हैं। यह रेखाएं एक ध्रुव से शुरू होकर दूसरे ध्रुव पर समाप्त होते हैं यह एक 1 डिग्री के अंतराल में होते हुए 360 की संख्या में होते हैं।Letsdiskuss


3
0

');