Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Student (Delhi University) | पोस्ट किया | शिक्षा


वकील, लॉयर, एडवोकेट और बेरिस्टर में क्या अन्तर है?


7
0




| पोस्ट किया


आज हम आपको यहां पर वकील,लॉयऱ, एडवोकेट और बैरिस्टर में अंतर बता रहे हैं।

वकील : इन सभी को आसान व आम बोलचाल की भाषा मे वकील कह दिया जाता है।

लॉयर : लॉयर एक वर्गीय परिभाषा है लॉयर उस व्यक्ति को बोलते हैं जो अभी कानून की पढ़ाई कर रहा है या कर चुकाहै। हालांकि लॉयर को अदालत में केस लड़ने की अनुमति तब तक नहीं मिलती जब तक वह बार काउंसलिंग आप इंडिया के परीक्षा पास न कर ले और उसका सर्टिफिकेट उसको न मिल जाए लॉयर से आप कानूनी मामला में सुझाव व सहायता ले सकते हैं।

एडवोकेट: एडवोकेट बोल रखती होता है जिसका कानून और बीसीआई की परीक्षा पूरी हो चुकी होती है एवं बीसीआई से सर्टिफिकेट मिल चुका होता है।

बैरिस्टर : वह व्यक्ति जो अपनी पढ़ाई की डिग्री इंग्लैंड से प्राप्त करता है उसे बैरिस्टर कहते हैं।

गांधीजी अपनी कानून की पढ़ाई करने इंग्लैंड गए थे। और वहां से बैरिस्टर बनकर अफ्रीका और भारत लौटे।Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


आइए चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वकील, लॉयर, एडवोकेट और बैरिस्टर के बीच क्या अंतर होता है। दोस्तों यह चारों तो कानून के लिए बने होते हैं लेकिन चारों में अंतर पाया जाता है।

लॉयर उस व्यक्ति को कहते हैं जो कानून की डिग्री प्राप्त किया हो यानी कि ऐसा व्यक्ति जिसके पास कानून की जानकारी हो उसे लॉयर कहते हैं।

एडवोकेट उस व्यक्ति को कहते हैं जो न्यायालय में खड़े होकर किसी का पक्ष रख सके यानी की अधिकारिक वक्ता के तौर पर।

वकील। इन सभी को आम भाषा में वकील ही कहते हैं।

बैरिस्टर उस व्यक्ति को कहते हैं जो अपनी पढ़ाई इंग्लैंड सीकर के आया हो।Letsdiskuss


3
0

');