साम दाम दंड भेद एक प्रकार की विद्या है। जिसकी सहायता से आप किसी भी विपरीत परिस्थिति या कार्य को अपने स्थिति में कर सकते है।किसी विशेष के लिए इसका उपयोग हानिकारक हो सकता है। इसका उपयोग जनकल्याण के लिए करें।
. शाम का अर्थ - किसी भी कार्य को चलाकी से समझा कर,सुझाव देकर इत्यादि से काम करवाना।
दाम का अर्थ : किसी भी कार्य को धन, लालच, रिश्वत, पैसा, कीमत के बल पर काम करना।
दंड का अर्थ : किसी भी कार्य को बलपूर्वक सजा देकर मजबूर करके इत्यादि से काम करवाना।
भेद का अर्थ : किसी भी कार्य को चापलूसी, गुप्त, रहस्यओं, इत्यादि से कार्य करवाना।Loading image...