B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया | शिक्षा
| पोस्ट किया
दोस्तों आज इस पोस्ट में आयत के बारे में बताएंगे आयत एक पूर्ण लंबाई की आकृति होती है जिसमें चारों भुजाओं का योग प्राप्त होता है आयत एक ऐसा चतुर्भुज होता है जिसकी दो भुजाएं समान लंबाई की होती हैं और दो चौड़ाई भी समान लंबाई की होती हैं आयत में चार समकोण बनते हैं और प्रत्येक कोण 90 डिग्री के होते हैं। आयत की आमने सामने की भुजाये आपस में समान होती हैं ।
आयत की लंबाई a है, और आयत की चौड़ाई b है तो
आयत का परिमाप = 2 (a+b)
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आयात का परिमाप यानी पेरीमीटर निकालने का सूत्र समझने से पहले जान लें कि परिमाप किसे कहते हैं यह दो शब्दों से मिलकर बना है या नहीं अगर कोई आयताकार खेत है तो उसके चारों ओर चक्कर लगाएं तो वह कितनी दूरी होती है उससे परिमाप कहते हैं। इसका सूत्र निम्नलिखित तरीके से व्यक्त किया जा सकता है-
P = 2l +2b
l का मतलब दोनों ओर की लंबाई होता है और b का मतलब दोनों ओर की चौड़ाई, इनका योग परिमाप यानी पेरीमीटर कहलाता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आप सभी ने बचपन से पढ़ा होगा कि आयत क्या होता है और इसका सूत्र क्या होता है यदि आपको पता नहीं होगा तो मैं आपको इस आर्टिकल में आयत परिमाप का सूत्र क्या होता है इसकी जानकारी दूंगी लेकिन इसके पहले यह जान लेना जरूरी होता है कि आयत क्या होता है। आयत उसे कहते हैं किसी भी आयत के सभी भुजाओं का योग आयत का परिमाप कहलाता है। और इसका सूत्र कुछ इस तरह से लिखा जाता है जैसे कि p=2l+2b इस प्रकार हमने आपको आयत परिमाप का सूत्र बता दिया है। अब तो आपको पता चल ही गया होगा।
0 टिप्पणी