आयात का परिमाप यानी पेरीमीटर निकालने का सूत्र समझने से पहले जान लें कि परिमाप किसे कहते हैं यह दो शब्दों से मिलकर बना है या नहीं अगर कोई आयताकार खेत है तो उसके चारों ओर चक्कर लगाएं तो वह कितनी दूरी होती है उससे परिमाप कहते हैं। इसका सूत्र निम्नलिखित तरीके से व्यक्त किया जा सकता है-
P = 2l +2b
l का मतलब दोनों ओर की लंबाई होता है और b का मतलब दोनों ओर की चौड़ाई, इनका योग परिमाप यानी पेरीमीटर कहलाता है।
Loading image...