| पोस्ट किया
Jcb का पूरा नाम जोसेफ सायरिल बामफोर्ड है लेकिन इसे शॉर्ट में जेसीबी कहते हैं। और जेसीबी की कंपनी की बात करें तो भारत में इसकी 5 कंपनियां है। और 6ठी कंपनी गुजरात के वडोदरा में बन रही है।इस मशीन का रंग पीला होता है और बड़े -बड़े अच्छर में इसमें jcb लिखा रहता है। इसका उपयोग हर जगह पर किया जाता है बड़ी-बड़ी खदानों से पत्थर को खोदने में जेसीबी का इस्तेमाल किया जाता है। यह बड़े-बड़े चट्टानों को तोड़ देता है। इसमें बैठे ड्राइवर को ऑपरेटर कहा जाता है। और इसका उपयोग खेतों में भी किया जाता है। जे सी बी की खोज सन 1945 में की गई थी। आज लोग सबसे अधिक जेसीबी का उपयोग कर रहे हैं कहीं भी नालियां बनानी होती है तो जे सी बी का इस्तेमाल किया जाता है। माटी खोदने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया जाता है।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
JCB का पुरा नाम :-"joeseph cyril Bamford ".
Jcb की खोज 1945 मे हुयी थी। और जैसे -जैसे भारत मे विकास हुआ वैसे -वैसे jcb मशीनों की संख्या मे भी बढ़ोतरी होने लगी पहले समय मे jcb होती थी लेकिन कम देखने को मिलती थी। लेकिन अब के समय मे आप कही पर भी जायेगे तो jcb मशीन खड़ी हुयी नज़र जरूर आएगी, क्योंकि आज कल छोटे -मोटे कामों मे jcb मशीन ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। कही पर भी नालियाँ बनायीं जा रही हैं, तो वहा गड्ढे खोदने के लिए jcb मशीन जरूर होती हैं ताकि जल्दी काम भी हो जाये और समय की बचत भी किया जा सके। बड़ी -बड़ी बिल्डिंगो को तोड़ने -फोड़ने मे jcb का उपयोग किया जाता है। Jcb मे एक खोदने के लिए फन रहता हैं और दूसरा फन फारूहे के जैसे जो मिट्टी उठा कर डालने मे काम आता हैं यह दोनों काम करती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
JCB का पूरा नाम -Joseph Cyril Bamford है।
JCB मशीन बहुत से कार्य करने मे काम आती है चाहे वह ज़मीन की खुदाई करना हो या फिर पुराने घर तोडना हो या फिर कोई भारी सामान चीज को उठाने के लिए JCB मशीन की जरूरत पड़ती है।
इस मशीन का नाम JCB इसलिए पड़ा क्योंकि JCB के संस्थापक का नाम जोसेफ सिरिलबानफॉर्म’ रहा है। जोसेफ सिरिल बामफोर्ड के द्वारा JCB मशीन की स्थापना 1945 में की गयी थी।
यदि किसी गड्डे मे गाड़ी फ़स जाती है, तो JCB की हेल्प से उस गाडी को निकाला जाता है।इसके अलावा कभी बारिश के वजह से रास्ते मे कोई पेड़ गिर जाए तो उस पेड़ को रास्ते से हटाने के लिए JCB की मदद लेनी पड़ती है। रास्ते मे कोई बड़ा पत्थर पड़ा हुआ है तो उसको हटाने के लिए भी JCB को बुलाना पड़ता है।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
* JCB का फुल फॉर्म 'Joseph Cyril Bamford' होता है और यह JCB की कंपनी का ही नाम है, जिसे शॉर्ट में जेसीबी कहा जाता हैं ! जेसीबी का कलर हमेशा येलो ही रहता है ! जेसीबी एक ऐसी मशीन है जो मिट्टी उठाकर डालने का काम करती है ! जिससे काम जल्दी होता है और समय की बचत होती है ! भारत में जेसीबी की खोज 1945 मे हुयी थी !
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आप सभी ने जेसीबी तो जरूर ही देखी होगी और आप को यह भी पता होगा की जेसीबी क्या काम करती है लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें जेसीबी का पूरा नाम नहीं पता होगा तो चलिए आज इस पोस्ट में हम आपको जेसीबी का पूरा नाम बताते हैं JCB का पूरा नाम - Joseph cyril bomford है हम आपको बता दें की जिस मशीन को हम जेसीबी के नाम से जानते हैं दरअसल वह मशीन बनाने वाली कंपनी का नाम है जेसीबी का उपयोग तोड़फोड़ के लिए किया जाता है। जेसीबी मशीन का असली नाम बैकहो लोडर है। 1953 में जेसीबी कंपनी ने पहला बैकहो लोडर को बनाया था। जेसीबी कंपनी के मालिक का नाम जोसेफ बोमफ़ोर्ड है। जेसीबी मशीन चार प्रकार की होती है। पहले के समय में जेसीबी का निर्माण खेती को आसान बनाने के लिए किया गया लेकिन बदलते समय के साथ जेसीबी मशीन को नया रूप दिया गया और इस मशीन से खुदाई करना, तोड़ना जैसे काम संभव हुए हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
यह बात तो आप सभी जानते हैं कि जब भी कोई खुदाई करवानी होती है तो चाहे घर के लिए खुदाई करवानी हो या फिर कुआं बनवाने के लिए तो इसमें खुदाई के लिए जेसीबी की जरूरत पड़ती है। आपने देखा होगा जेसीबी मशीन एक बहुत बड़ी मशीन होती है जिसके ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों मेंJCB लिखा रहता है तो लोग सोचते हैं कि यह नाम मशीन का लिखा हुआ होता है लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह नाम यानी की जेसीबी मशीन का नहीं नाम बल्किJCB एक कंपनी का नाम है जहां पर इसको बनाया जाता है। चलिए हम आपको जेसीबी का पूरा नाम बताते हैं। JCB का पूरा नाम होता है जोसफ सायरील बम्फोर्ड है। अब तो आपको मालूम चल ही गया होगा की जेसीबी का पूरा नाम क्या है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
JCB का फुल फॉर्म :-Joseph Cyril Bamford है।यदि किसी गड्डे मे गाड़ी फ़स जाती है, तो JCB की हेल्प से उस गाडी को निकाला जाता है।इसके अलावा कभी बारिश के वजह से रास्ते मे कोई पेड़ गिर जाए तो उस पेड़ को रास्ते से हटाने के लिए JCB की मदद लेनी पड़ती है। रास्ते मे कोई बड़ा पत्थर पड़ा हुआ है तो उसको हटाने के लिए भी JCB को बुलाना पड़ता है। कहीं पर भी नालियां बनाई जा रही हैं, तो वहां गड्ढे खोदने के लिए जेसीबी मशीन जरूर होती है ताकि जल्दी काम भी हो जाए। और समय की बचत भी किया जा सके।इसमें एक साइड के लिए स्टीयरिंग लगी होती है, जबकि दूसरी तरफ क्रेन की तरह लीवर लगे होते हैं. जेसीबी मशीन में एक तरफ का जो बड़ा वाला हिस्सा दिखता है, उसे लोडर कहते है, जिसके जरिये बहुत वजन का सामान भी उठाया जा सकता हैं।
0 टिप्पणी