JCB का पुरा नाम :-"joeseph cyril Bamford ".
Jcb की खोज 1945 मे हुयी थी। और जैसे -जैसे भारत मे विकास हुआ वैसे -वैसे jcb मशीनों की संख्या मे भी बढ़ोतरी होने लगी पहले समय मे jcb होती थी लेकिन कम देखने को मिलती थी। लेकिन अब के समय मे आप कही पर भी जायेगे तो jcb मशीन खड़ी हुयी नज़र जरूर आएगी, क्योंकि आज कल छोटे -मोटे कामों मे jcb मशीन ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। कही पर भी नालियाँ बनायीं जा रही हैं, तो वहा गड्ढे खोदने के लिए jcb मशीन जरूर होती हैं ताकि जल्दी काम भी हो जाये और समय की बचत भी किया जा सके। बड़ी -बड़ी बिल्डिंगो को तोड़ने -फोड़ने मे jcb का उपयोग किया जाता है। Jcb मे एक खोदने के लिए फन रहता हैं और दूसरा फन फारूहे के जैसे जो मिट्टी उठा कर डालने मे काम आता हैं यह दोनों काम करती है।
Loading image...