Occupation | पोस्ट किया
क्लास मॉनिटर को हिंदी मे कक्षा-प्रतिनिधि या कक्षानायक कहते है।
क्लास मॉनिटर का काम होता है कि ज़ब कक्षा मे टीचर नहीं रहे तो यदि क्लास मे बच्चे अशन्ति फैला रहे है, तो उनको शांत करवाए। इसके अलावा क्लास मॉनिटर की जिम्मेदारी होती है कि यदि स्कूल मे कोई कार्यक्रम हो रहा है, तो टीचरों के साथ मिल कर कार्यक्रम की तैयारी करवाए ताकि सभी काम अच्छे से हो जाये। क्लास मॉनिटर बनने पर बहुत सी जिम्मेदारीयां आ जाती है, क्लास मे टीचर जितने भी सब्जेक्ट पढ़ा रहे उनमे से कोई सब्जेक्ट टीचर का पढ़ाया हुआ बच्चो को समझ नहीं आता है तो टीचर की कम्प्लेन प्रिंसिपल से करना क्लास मॉनिटर का काम होता है और उस सब्जेक्ट के लिए नये टीचर के लाने का काम क्लास मॉनिटर करता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
क्लास का मॉनिटर उस बच्चे को बनाया जाता है जो पढ़ने में होशियार हो, क्लास में अनुशासन में रहता हो, और सभी एक्टिविटीज में होशियार हो, क्लास मॉनिटर को हिंदी में कक्षा प्रतिनिधि या कच्छा नायक कहते हैं. क्लास मॉनिटर बनने पर उसके ऊपर कई सारी जिम्मेदारियां आ जाती हैं। यदि कक्षा में टीचर नहीं है और बच्चे शोर मचाते हैं तो क्लास मॉनिटर की जिम्मेदारी होती है कि वह उनको शांत करवाएं।क्लास मॉनिटर ऐसा होना चाहिए जिसे सभी बच्चे पसंद करते हो सभी टीचर्स पसंद करते हो, वह अपने टीचर के वर्क में हेल्प कर सके।
0 टिप्पणी