- 15 मार्च का दिन इतिहास में इसलिए ख़ास माना जाता है क्योंकि आज के ही दिन क्रिकेट प्रेमियों के खेल की शुरुआत हुई थी और भारत जैसे देश में भले ही लोग अपने राष्ट्रीय खेल हॉकी को ना जानते हो लेकिन क्रिकेट के लिए यहाँ के सभी लोग मन में एक अलग जज़्बा और जज़्बात रखते है , और आपको बता दूँ की इस अनोखे खेल की आधिकारिक शुरुआत आज के दिन यानी 15 मार्च, 1877 को तब हुई जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ और पहली गेंद डाली गई। इस मैच की सबसे ख़ास बात यह थी की इस मैच की कोई समय सीमा नहीं थी, इस मैच में केवल दो पारियां खेली जानी थी फिर चाहें जितना समय लगें |
Loading image... (courtesy-wikipedia)
- इसके अलावा आज ही के दिन रोमन सम्राट जूलियस सीजर की हत्या हुई थी |
- आज के ही दिन साल 1493 में महान नाविक क्रिस्टोफर कोलम्बस वापस अपने देश स्पेन पहुंचा था ।
- आज के ही दिन पहली बार न्यूयॉर्क में ऑटोमेटिक बैलट मशीन का इस्तेमाल किया गया।
- इतना ही नहीं बल्कि आज के ही दिन बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम का भी जन्म हुआ था ।
- 15 मार्च के दिन ही नाइजीरिया के प्रसिद्ध कवि बेन ओकरी का जन्म हुआ था |
- साल 2002 में बार्सिलोना में यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई थी |
- साल 1992 में प्रसिद्ध साहित्यकार राही मासूम रज़ा का भी निधन हुआ था ।
- साल 2009 , 15 मार्च को भारत की प्रथम महिला विमान चालक सरला ठकराल का निधन हुआ था ।