काली मिर्च खाने से हमारी कई परेशानियां दूर होती हैं इसीलिए हमें अफारा से बचने के लिए अपने आहार में काली मिर्च का सेवन करना चाहिए!
सौंफ के सेवन से गैस्ट्रिक व एसिड जैसी समस्या दूर होती हैं हमें खाना खाने के बाद सौंफ का सेवन करना चाहिए जिससे हमें अफारा जैसी समस्या से राहत मिलेगी!
हमें अफारा और गैस जैसी समस्या से बचने के लिए अजवाइन और नमक को गर्म पानी के साथ सेवन करना चाहिए जिससे हमारी समस्या दूर होगी!Loading image...
अफारा का घरेलू उपाय क्या होता है?
@rajnipatel6804 | Posted on December 27, 2021
कब्ज एसिडिटी और अफारा ये वह समस्याएं हैं जो सुनने में बहुत ही छोटी लगती है। लेकिन जब इनका सामना करना होता है तो अच्छे- अच्छे का पसीना छूट जाता है। अफारा की समस्या को कम करने के लिए हम घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। काली मिर्च का सेवन करके अफारा से छुटकारा पाया जा सकता है। सौंफ के सेवन से अफारा को कम किया जा सकता है। हमें अफारा और गैस की समस्या को कम करने के लिए अजवाइन को गर्म पानी के साथ पीने से अफारा ठीक हो जाता है। अफारा की समस्या को कम करने के लिए हम अदरक का भी सेवन कर सकते हैं।Loading image...
अफारा से बचने के लिए हमें रोज सुबह एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवाइन डालकर पीना चाहिए जिससे हमें राहत!
अफारा की समस्या से बचने के लिए हमें अदरक को भी रोज खाना चाहिए!क्योंकि इसमें कीटाणुओं से लड़ने की क्षमता होती है!
कब्ज, गैस और अफारा जैसी बीमारियों से बचने के लिए हमें रोज दो चम्मच सौफ को एक गिलास पानी मे डालकर पीना चाहिए!
काली मिर्च अफारा के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है! इसीलिए हमें इसका सेवन करना चाहिए!Loading image...