आम तौर पर जब हम बीमार होते है तो सोचते है की तुरंत आराम पाने के लिए कोई भी एंटीबायोटिक दवाई खा लें ,लेकिन इस बात को नहीं जानते कि यह तुरंत आराम बाद में बड़ी - बड़ी परेशानियां कड़ी कर सकती है |
एंटीबायोटिक एक ऐसी दवा है, जो इंफेक्शन व कई गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल होती है लेकिन एंटीबायोटिक्स का अगर सही तरी़के से इस्तेमाल नहीं किया गया, तो लाभ की जगह ये नुक़सान पहुंचा सकती है इसलिए यह जानना बहुत जरुरी है कि एंटीबायोटिक्स कब इस्तेमाल करनी चाहिए और कब नहीं, तो आप ख़ुद को व अपने परिवार को इसके ख़तरे से बचा सकते हैं | इसलिए आज हम आपको यह बताएँगे की एंटीबायोटिक्स खाने के क्या नुक्सान है |
(courtesy-healthywomen)
एंटीबायोटिक के साइड इफेक्ट्स
- बार बार आपको उल्टी महसूस होगी और चक्कर आएंगे |
- आपको डायरिया या पेट दर्द होगा |
- एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है , जिसमें कई बार एलर्जी इतनी गंभीर हो सकती है कि आपको इमर्जेंसी केयर की ज़रूरत पड़ने लगती है |
- एंटीबायोटिक्स के कारण महिलाओं में वेजाइनल यीस्ट इंफेक्शन जैसी शिकायत हो जाती है |
लोग एंटीबायोटिक्स दवाइयां इसलिए खाना पसंद करते है क्योंकि यह आम तरीके से किसी भी दवाई की दुकान पर मिल जाती है और इनके दाम भी सस्ते होते है और यह इतनी घातक होती है कि किसी भी बीमारी में मिनटों में आराम दिला देती है | बिना डॉक्टर की सलाह से अगर एंटीबायोटिक्स का सेवन करें तो सायह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देती हैं।