एंटीबायोटिक्स दवाइयां खाने के क्या नुक्स...

| Updated on December 9, 2022 | Health-beauty

एंटीबायोटिक्स दवाइयां खाने के क्या नुक्सान है?

5 Answers
861 views

@trrishnabhattacharya6847 | Posted on April 27, 2019

आम तौर पर जब हम बीमार होते है तो सोचते है की तुरंत आराम पाने के लिए कोई भी एंटीबायोटिक दवाई खा लें ,लेकिन इस बात को नहीं जानते कि यह तुरंत आराम बाद में बड़ी - बड़ी परेशानियां कड़ी कर सकती है | एंटीबायोटिक एक ऐसी दवा है, जो इंफेक्शन व कई गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल होती है लेकिन एंटीबायोटिक्स का अगर सही तरी़के से इस्तेमाल नहीं किया गया, तो लाभ की जगह ये नुक़सान पहुंचा सकती है इसलिए यह जानना बहुत जरुरी है कि एंटीबायोटिक्स कब इस्तेमाल करनी चाहिए और कब नहीं, तो आप ख़ुद को व अपने परिवार को इसके ख़तरे से बचा सकते हैं | इसलिए आज हम आपको यह बताएँगे की एंटीबायोटिक्स खाने के क्या नुक्सान है |


Loading image...(courtesy-healthywomen)

एंटीबायोटिक के साइड इफेक्ट्स

- बार बार आपको उल्टी महसूस होगी और चक्कर आएंगे |

- आपको डायरिया या पेट दर्द होगा |

- एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है , जिसमें कई बार एलर्जी इतनी गंभीर हो सकती है कि आपको इमर्जेंसी केयर की ज़रूरत पड़ने लगती है |

- एंटीबायोटिक्स के कारण महिलाओं में वेजाइनल यीस्ट इंफेक्शन जैसी शिकायत हो जाती है |

लोग एंटीबायोटिक्स दवाइयां इसलिए खाना पसंद करते है क्योंकि यह आम तरीके से किसी भी दवाई की दुकान पर मिल जाती है और इनके दाम भी सस्ते होते है और यह इतनी घातक होती है कि किसी भी बीमारी में मिनटों में आराम दिला देती है | बिना डॉक्टर की सलाह से अगर एंटीबायोटिक्स का सेवन करें तो सायह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देती हैं।


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 30, 2022

एंटीबायोटिक दवाओं का यदि आप ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करते हैं तो आपके शरीर में बहुत से नुकसान हो सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि एंटीबायोटिक दवाओं का हमारे शरीर में कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं।

यदि आप एंटीबायोटिक दवाओं का अनावश्यक रूप से प्रयोग करते हैं तो इसके कई सारे साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं यदि आप एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन ज्यादा मात्रा में करते हैं तो हाजमे से जुड़े अच्छे बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं जिसकी वजह से डायरिया, पेट में दर्द, जी मिचलाने जैसी समस्याएं होने लगती हैं,एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन से महिलाओं मे वेजाइनल यीस्ट इंफेक्शन जैसी शिकायतें होने लगती हैं।Loading image...

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on September 30, 2022

कभी भी अधिक एंटीबायोटिक का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि, इसका सबसे पहले असर हमारे पेट में पड़ता है। जिससे कई सारी बीमारियां उत्पन्न होती हैं।एंटीबायोटिक टेबलेट का ज्यादा इस्तेमाल करने से डायरिया जैसी पेट की बीमारियां से सामना करना पड़ता है। आपको बिना डॉक्टर की सलाह लिए किसी भी दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि, इस दवाइयों से आपको एलर्जी भी हो सकती हैं। आपको हर छोटे-छोटे दर्द के लिए टेबलेट नहीं लेना चाहिए क्योंकि, यह टेबलेट आपके लिए बहुत ही नुकसानदायक होती हैं। इससे आपके पेट में गैस भी बनने लगेगी है।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 9, 2022

इतना ही नहीं, एंटीबायोटिक्स दवाओं का जरूरत से अधिक सेवन करने से किडनी पर भी असर पड़ता है,अधिक मात्रा या बिना वजह यदि आप एंटीबायोटिक दवाएं लेते हैं तो इससे हमारे शरीर के हेल्दी बैक्टीरिया पूरी तरह से नष्ट होने लगते हैं, इसके कारण कई तरह की गंभीर समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं।

बहुत से लोगो क़ो जुकाम, बातरूम इन्फेक्शन होने पर वह डॉक्टर नहीं दिखवाते है सीधे मेडिकल से एंटीबायोटिक दवाई खरीदकर ले आते है और खा लेते है जिसके कारण उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि पेट मे पथरी की समस्या, पेट दर्द, पेट मे जलन होना।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 9, 2022

दोस्तों बहुत लोग एंटीबायोटिक्स दवाइयां खाते हैं क्या आप जानते हैं एंटीबायोटिक दवाइयां खाने से क्या नुकसान होते हैं यदि नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं एंटीबायोटिक बैक्टीरिया से होने वाली बीमारियों को खत्म करने के लिए एक खाया खाई जाती है पर यह सर्दी खांसी और बुखार जैसी वायरल बीमारियों को ठीक नहीं कर पाती है जो लोग इसका ज्यादा सेवन करते हैं बैक्टीरिया पर एंटीबायोटिक का कुछ असर नहीं होता है। एंटीबायोटिक दवाइयों का सेवन करने से शरीर को नुकसान पहुंचता है जब एंटीबायोटिक प्रतिरोधक संक्रमण तक पहुंच जाता है तो वह कई बार इसमें मरीज की मृत्यु भी हो जाती है। अधिक मात्रा में एंटीबायोटिक दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए।

Loading image...

0 Comments
एंटीबायोटिक्स दवाइयां खाने के क्या नुक्सान है? - letsdiskuss