कैंसर का प्रमुख कारण क्या है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Marketing Manager | पोस्ट किया |


कैंसर का प्रमुख कारण क्या है?


19
0




Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया


आपको इस बात को जान कर हैरानी होगी की विश्‍व में कुल 2 करोड लोग कैंसर ग्रस्‍त हैं जिनमें से हर साल 40 लाख लोग मर जाते है | वही हम अगर भारत की बात करें तो कैंसर से मरने वाले व्‍यक्तियों में 34 प्रतिशत लोग धूम्रपान/ तम्‍बाकू के सेवन करने वाले होते हैं। हाल ही में हुए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार विकासशील देशों में कैंसर के कारण होने वाली मृत्‍युओं की संख्‍या 25 लाख से बढकर 65 लाख होने की संम्‍भावना है।

Letsdiskuss
कैंसर का प्रमुख कारण
- धूम्रपान-सिगरेट या बीडी, के सेवन से मुंह, गले, फेंफडे, पेट और मूत्राशय का कैंसर होता है और यह बात तो आम तौर पर हम सभी जानते है के किसी भी नशीली पदार्थ का सेवन करना सेहत की लिए नुकसानदेह ही होता है |

- इसके अलावा तम्‍बाकू, पान, सुपारी, पान मसालों, एवं गुटकों के सेवन से मुंह, जीभ खाने की नली, पेट, गले, गुर्दे और अग्‍नाशय (पेनक्रियाज) का कैंसर होता है। जो जानलेवा है |

- वही शराब के सेवन से श्‍वांस नली, भोजन नली, और तालु में कैंसर होता है।




9
0

| पोस्ट किया


आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि कैंसर के प्रमुख लक्षण कौन से हैं कैंसर होने की संभावना सबसे अधिक तब होती है जब शरीर की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने और अविभाजित होने लगती हैं इसके अलावा जो लोग अत्यधिक मात्रा में धूम्रपान, जैसे कि सिगरेट, तंबाकू, खैनी गुटखा आदि का सेवन करता है उन लोगों को कैंसर होने की संभावना अधिक होती है हर वर्ष 4000000 से अधिक लोगों की मौत कैंसर की वजह से होती है इसलिए यदि आप कैंसर होने की समस्या से बचना चाहते हैं तो आज से ही इन चीजों का सेवन करना बंद कर दें।

Letsdiskuss


8
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


जैसे की हम सब जानते हैं कि आज के टाइम में कैंसर कई कारणों से दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जैसे - लोगों का गलत खानपान, अधिक एल्कोहल, सिगरेट और तम्बाकू का सेवन करना आदि। किसी इंसान को कैंसर होने की संभावना तब होती है, जब उस इंसान के शरीर में कोशिकाएं (Cells) असामान्य रूप से बढ़ने और विभाजित होने लगती हैं। क्योंकि मानव का शरीर खरबों कोशिकाओं से बना होता है। जिसके कारण स्वस्थ कोशिकाएं शरीर की आवश्यकताओं के अनुसार बढ़ती और विभाजित होती रहती है।Letsdiskuss


8
0

| पोस्ट किया


कैंसर शरीर में होने वाली एक असामान्य और खतरनाक स्थिति है कैंसर तब होता है जब शरीर में कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ाने और विभाजित होने लगते हैं हमारा शरीर खरबो कोशिकाओ से बना होता है स्वास्थ्य कोशिकाएं शरीर की आवश्यकता के अनुसार बढ़ती और विभाजित होते हैं कोशिकाओं की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती या क्षतिग्रस्त होते हैं एक कोशिकाएं मर भी जाते हैं उनकी जगह नई कोशिकाओं का निर्माण होता है तब किसी को कैंसर होता है तो कोशिकाएं इस तरह से अपना काम करना बंद कर देते हैं।

कैंसर के प्रमुख कारण:-

वही शराब के सेवन से श्वास नली, भोजन नली, और तालू में कैंसर होता है।

लगातार और बार-बार घाव पैदा करने वाली समस्याओं की वजह से त्वचा, जीभ,होंठ,गुर्दे, पित्तशय और मूत्राशय कैंसर होता है।

धीमी आंच व धुएँ में पके भोजन का सेवन करने से बड़ी आंतों का कैंसर होता है।Letsdiskuss


7
0

| पोस्ट किया


कैंसर के प्रमुख कारण होते हैं

कैंसर होने की संभावना को बढ़ा सकते हैं हमें इस घातक स्थिति में खुद को बचाने के लिए संभावित कार्सिनोजेनिक कारकों के संपर्क में आने से बचना होगा हालांकि अनुवांशिक कर्म से होने वाले कैंसर को रोकना हमें बस में नहीं है जो कैंसर होने का एक प्रमुख जोखिम कारक है बावजूद इसके जिनके परिवार में कैंसर होने का इतिहास है अतिरिक्त सावधानी बार रखते हुए स्क्रीनिंग जरूरी करवानी चाहिए।

इन चीजों में मौजूद निकोटीन के सेवन से शरीर के किसी भी अंग में कैंसर हो सकता है तंबाकू और धूम्रपान करने से आमतौर पर मौका कैंसर फेफड़े का कैंसर एलिमेंट्री टेक्स्ट और पेनक्रिएटिक कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है

परिवार में यदि कैंसर होने की हिस्ट्री है तो इस खतरनाक बीमारी के होने की संभावना काफी हद तक बढ़ सकती है कैंसर एक दोस्त पूर्ण जिन के कारण भी हो सकता है उदाहरण के लिए स्थान कैंसर वंशानुगत गैर पाली कोशिश कोलोरेक्टल कैंसर आदि वंशानुगत हो सकते हैं।Letsdiskuss


7
0

| पोस्ट किया


दोस्तों कैंसर एक खतरनाक बीमारी है विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग आधे से ज्यादा लोगों की मौत कैंसर के कारण होती है आप इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैंसर का प्रमुख कारण क्या है। जब लोग अधिक मात्रा में तंबाकू, गुटखा और धूम्रपान का सेवन करते हैं तो ऐसे में कैंसर होने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है। क्योंकि जब लोग धूम्रपान और तंबाकू गुटखा खाते हैं तो इससे लोगों के बहुत से अंग खराब हो जाते हैं और लोग कैंसर की चपेट में आ जाते हैं।

Letsdiskuss


7
0

');