Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है की मिजल्स-रूबेला वैक्सीन अब नियमित टीककारण में शामिल होगा | साल 2019 में सभी टीकाकरण में इसे नियमित रूप से शामिल किया जायेगा | मिजल्स के स्थान पर नौ से 12 माह के बच्चे को एमआर का टीका दिया जाएगा। इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार करने को कहा गया है। इसमें यूनिसेफ व डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों से मदद लेने को कहा गया है |वैसे तो इस अभियान की शुरुआत साल 2018 सितम्बर में ही की जाने वाली थी , लेकिन भारत केवल असम में ही यह नियमित टीकाकरण वैक्सीन को लॉन्च करने में सफल रही |
0 टिप्पणी