Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Content writer | पोस्ट किया |


मिजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान क्या है ?


1
0




Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है की मिजल्स-रूबेला वैक्सीन अब नियमित टीककारण में शामिल होगा | साल 2019 में सभी टीकाकरण में इसे नियमित रूप से शामिल किया जायेगा | मिजल्स के स्थान पर नौ से 12 माह के बच्चे को एमआर का टीका दिया जाएगा। इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार करने को कहा गया है। इसमें यूनिसेफ व डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों से मदद लेने को कहा गया है |वैसे तो इस अभियान की शुरुआत साल 2018 सितम्बर में ही की जाने वाली थी , लेकिन भारत केवल असम में ही यह नियमित टीकाकरण वैक्सीन को लॉन्च करने में सफल रही |


Letsdiskuss
रूबेला वायरस एक बेहद ही खतरनाक बीमारी है जिससे बच्चो के शरीर में छोटे-छोटे दानें निकल आते हैं और इसकी वजह सर्दी खांसी जुखाम और नियमित बुखार हो सकता है | रूबेला का सबसे खतरनाक असर यह होता है की इसमें आँखे लाल हो जाती है और इससे मोतियाबिंद होने का बहुत खतरा होता है | यह एक संक्रामक रोग माना जाता है जो खांसने और छींकने से भी फैलता है |

एसडीएम ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए बताया कि इस अभियान को 15 जनवरी से शुरू किया जाएगा। इसके बारे में सभी जरुरी जानकारी दी गयी जिसमें 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी स्कूली, आंगनबाड़ी एवं शालात्यागी बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए गए |


0
0

');