चलिए दोस्तों आज हम आपको बताते हैं कि भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या है। दोस्तों भारत में विभिन्न प्रकार के भजन बनाए जाते हैं। भारत के अलग-अलग राज्यों में सभी का अलग-अलग मनपसंदीदा खाना होता है। भारत में अगर भोजन की बात की जाए तो यहां पर सभी प्रकार के भोजन तैयार किए जाते हैं जैसे की खिचड़ी,रोटी,दाल,चावल,आलू पराठा, गोभी पराठा,विभिन्न प्रकार की सब्जी, सेवई, खीर, से लेकर पकवान,मिठाई,समोसा, जलेबी, भजिया,और कई तरह के भिन्न-भिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं। पर इन सभी व्यंजनों में क्या आपको पता है कि भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या होता है अगर नहीं पता तो चलिए मैं आपको बताती हूं कि भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या होता है।
भारत का राष्ट्रीय भोजन चावल की खिचड़ी है आप चावल की खिचड़ी मे आलू, टमाटर, धनिया गोभी,इत्यादि मिला कर तैयार कर सकते हैं। चावल की खिचड़ी में सब्जियों को मिला देने से खिचड़ी का स्वाद और बढ़ जाता है।
चलिए हम आपको बताते हैं कि चावल की खिचड़ी कैसे बना सकते हैं।
चावल की खिचड़ी बनाने की विधि-
- सबसे पहले आप सब्जी मे जो भी लेना चाहते जैसे कि आलू,टमाटर,गोभी, बैगन, इत्यादि को छोटे-छोटे टुकड़े में काटकर धोकर रख लीजिए।
- इसके कढ़ाई लीजिए और कढ़ाई को गैस में चढ़कर उसमें दो से तीन चम्मच तेल या घी डालिए।
- तेल या घी डालने के बाद आप साफ छने हुए चावल लीजिए।
- चावल को आप कढ़ाई में डालकर घी से थोड़ा सा भून लीजिये।
- इसके बाद कड़ाई से चावल को निकाल लीजिए और कढ़ाई में बारीक कटी हुई सब्जियों को डालकर तल लें।
- सब्जियों को टालने के बाद कढ़ाई में पानी डालिए पानी डालने के बाद थोड़ा सा उसमें उबाल आने दीजिए।
- जब पानी में उबाल आने लगे तो आप कढ़ाई में भुने हुए चावल को डाल दीजिए।
- इसके बाद आप 15 से 30 मिनट तक चावल को पकाइए।
जब चावल पक जाए तो उसमें कटी हुई हरी धनिया डाल दीजिए और आपकी खिचड़ी बनाकर तैयार हो जाएगी।
Loading image...