Occupation | पोस्ट किया
जिओ का सिम आज कल बहुत से लोग यूज़ कर रहे है, जिओ सिम चलाने वाले कस्टमर की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है। जिओ सिम चलाने वाले यूजर को कभी -कभी बहुत सी प्रॉब्लम हो जाती है, जैसे -कॉल नहीं लगना, कॉल नहीं आना, सिम चालू ना होना,सही ढंग से इंटरनेट नहीं चलना आदि प्रॉब्लम आने पर जिओ कस्टमर केयर नंबर 1860-893-333पर कॉल कर सकते है और अपनी प्रॉब्लम्स बता सकते है।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
जिओ सिम के मार्केट में आ जाने से इंटरनेट की दुनिया में एक नई क्रांति आ गई है आज विश्व भर में सबसे अधिक जिओ सिम का उपयोग किया जाता है। लेकिन कभी-कभी हमारे सामने कुछ ऐसी समस्याएं आ जाती हैं जिसके कारण हमें जिओ कस्टमर केयर को कॉल करना पड़ता है। जैसे कि नेटवर्क की समस्या, कॉल नहीं लगना, इंटरनेट का सही से ना चलना, जो रिचार्ज कराया है वह एक्टिवेट ना होना ऐसी बहुत सी समस्याएं आ जाती है जिससे हमें जिओ कस्टमर सेंटर में कॉल करना पड़ता है तो हम 1860-893-3333 पर डायल करके अपनी प्रॉब्लम का हाल पा सकते हैं।
0 टिप्पणी