जल का ph मान जानने से पहले हमे यह जानना जरूरी है के ph मानहोता क्या है।
हाइड्रोजन आयनों के सांद्रण के ऋणात्मक लघुगुणकीय मान को ph मान कहते है।
pH= -log{H+}
जब किसी विलयन का ph मान 7 से कम होता है ,तो वह विलयम अम्लीय विलियन कहलाता है और जब इसके विपरीत विलयन का मान 7 से अधिक होता है तो वह विलयन क्षारीय कहलाता है और जब विलयन मान 7 के बराबर होता है, तो वह विलयन उदासीन कहलाता है।
अम्लीय विलयन का ph<7
क्षारीय विलयन का ph >7
उदासीन विलयन का ph=7
Ph किसी विलयन की अम्लता और क्षायरिता का एक माप है। शुद्ध जल का ph मान 7 होता है। जल का ph मान बदलता रहता है। वर्षा के जल का ,भूमि के जल का ph मान अलग हो सकता हैं।who के अनुसार 100 से 150 TDS के पानी को पीने के लिए सही बताया है।
Loading image...