Science & Technology

ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के क्या कारण है ?

| Updated on April 15, 2019 | science-and-technology

ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के क्या कारण है ?

1 Answers
949 views
logo

@shersingh5259 | Posted on April 15, 2019

वैसे तो ऑनलाइन धोखाधड़ी के बहुत सारे कारण हैं । यदि पीड़ित की दृष्टि से देखें तो यह सिर्फ लालच के कारण होते हैं । यदि कानून व्यवस्था की दृष्टि से देखें तो चोरी की गई क्रेडिट कार्ड की जानकारी खरीदना का आसान होना तथा ऐसे मामलों में अभियोजन का मुश्किल होना, तथा ऑनलाइन धोखाधड़ी का कानून के लिए कम प्राथमिकता का होना इसके मुख्य कारण हैं ।


ऐसा भी कहा जाता है की ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार लोग खुद होते है । लोग छोटे छोटे लालच में पड़ कर अपना पैसा खो देते हैं । जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले सामान्यतः लोगों को कॉल करके उन्हें बहुत बड़ी लाटरी राशी जीतने की बधाई देकर जीत का पैसा अकाउंट में डालने का कहकर, बैंक अकाउंट की सम्पूर्ण डिटेल ले लेते हैं । और फिर क्या थोड़े ही देर में लोगों के अकाउंट से सारा पैसा गायब कर देते हैं ।

वैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार कम पढ़े लिखे लोग ज्यादा होते हैं परन्तु पढ़े लिखे समझदार लोग भी धोखेबाजों के झांसे में आ जाते हैं ।

Loading image... (Courtesy : Livemint )

आइये जानते हैं ऑनलाइन धोखाधड़ी से कैसे बच सकते हैं -
- जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करें और अपना अकॉउंट एक्सेस करें तो सुरक्षित नेटवर्क से करें । इस बता का ध्यान रखें कि आपका राउटर पासवर्ड लॉक हो ।
- जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करें तो इस बात का ध्यान रखें कि आपने बैंक में वही नंबर दिया हो जो आप प्रयोग कर रहें हों अर्थात बैंक के पास आपका नया संपर्क नंबर होना चाहिए ताकि बैंक आपके अकाउंट से सम्बंधित जानकारी समय-समय पर आपको देता रहे ।
- सप्ताह में कम से कम 2 बार अपने बैंक अकाउंट की जानकरी जरूर करें इससे आपको अपने द्वारा किये गए ट्रांजेक्शन पता चलते हैं ।
- अपना ऑनलाइन पासवर्ड मजबूत रखें और समय-समय पर उसको बदलते रहें ।
- एंटीवायरस और नई तकनीक का प्रयोग करते रहें ।

Loading image... (Courtesy : Tech in Asia )


0 Comments
ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के क्या कारण है ? - letsdiskuss