Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


बालो की रूसी दूर करने का क्या उपाय है,जिससे बालो को नुक्सान न हो ?


14
0




Makeup artist at Jawed Habib | पोस्ट किया


नमस्कार रुचिका जी, आपका सवाल जितना अच्छा है उतना ही सही है | बहुत सी महिलाए और पुरुष दोनों ही रूसी की समस्या से परेशान रहते है |
गर्मी हो या सर्दी बालो मे होने वाली रूसी से अधिकतर लोग परेशान रहते है | सर्दियों मे होने वाली रूसी की समस्या गर्मियों से अलग होती है | ठण्ड मे रूसी होने के कारण अलग होते है | और गर्मियों के अलग होते है | ठण्ड मे रूसी इसलिए होती है के कुछ लोग बाल गरम पानी से धोते है जिस कारण सिर की नाजुक स्किन ड्राई हो जाती जाती है |जिससे सिर मे खुजली होती है और खुजली करने से ड्राई स्किन निकलती है और जिसको रूसी कहते है |

और वही दूसरी और गर्मी होने पर बालो मे पसीना होता है जिसके कारण भी खुजली ही होती है |और गर्मियों की रूसी बालो मे चिपक जाती है क्योकि धुप से बालो मे तेल जैसा पदार्थ आ जाता है जिससे कारण बालो मे रूसी चिपक जाती है | गर्मियों मे बालो मे जो तेल आता है उसको दूर करने के लिए कुछ लोग हर रोज बाल धोते है जिसके कारण बाल ख़राब हो जाते है |

रूसी से बचने के घरेलू उपाय :-

1 .मेथी के दाने रात को पानी मे भीगा कर रख दे फिर उसको सुबह मिक्सी मे पीस ले उसके बाद उस पेस्ट को जैतून के तेल के साथ बालो मे लगाए |

2 . बेसन ,सेब का सिरका और कच्चे अंडे का सफ़ेद वाला भाग इन तीनो को अच्छी तरह मिलकर बालो मे लगाए इससे बालो की रूसी भी काम होगी और आपके बाल चमकदार भी बनेंगे |

3 . मुल्तानी मिटटी पानी मे मिलाकर इसमे नीम्बू डाल कर बालो मे लगाए | इससे बालो की रूसी काम होगी | मुल्तानी मिटटी और नीम्बू एक प्राकर्तिक उपचार माना गया है |

4 . सबसे आसान व घरेलू तरीका नारियल के तेल मे नीम्बू रस मिलाकर बालो की मसाज करे | रूसी नहीं रहती और बालो से जुडी और भी परेशानिया कम होती है |

यह सभी प्रक्रिया 20 मिनट तक करे फिर बाल ठन्डे पानी से धो ले | और इनमे से कोई एक ही उपचार का इस्तेमाल करे और महीने मे कम से कम 5 से 6 बार इसको करे | आप खुद से फर्क देखेंगे |


Letsdiskuss


13
0

Occupation | पोस्ट किया


बालो की रुसी क़ो दूर करने के लिए घरेलू उपायों क़ो अपनाना चाहिए, जिससे बालो क़ो नुकसान भी नहीं
होगा -

•बालो की रुसी क़ो दूर करने के लिए जैतून के तेल मे 1चम्मच नीबू का रस मिक्स करके बालो मे 10 से 15मिनट लगाकर रखे उसके बाद बालो क़ो शैम्पू से धो ले, यह प्रकिया हपते मे 3-4बार लगातार करने से बालो की रुसी दूर हो जाएगी।

•बालो की रुसी क़ो दूर करने के लिए दही का इस्तेमाल कर सकते है, आधा कप दही लेकर अच्छे से फैट ले और फिर अपने बालो और स्कैप पर दही क़ो 10 -15 मिनट लगाकर रखे उसके बाद शैम्पू लगाकर धो दे, बालो की रुसी गयाब हो जाएगी।Letsdiskuss


7
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


बालों की रूसी दूर करने के लिए बालों को अच्छी तरह शैंपू से धोना चाहिए। क्योंकि बालों की गंदगी की वजह से ही बालों में रुसी होने लगती है। इसीलिए बालों की रूसी को दूर करने के लिए नीम और तुलसी के पानी से बाल धोना चाहिए।बालों की रूसी को दूर करने के लिए नींबू का रस काफी फायदेमंद होता है। रुसी को दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल टी-ट्री ऑइल काफी फायदेमंद होते हैं क्योंकि इनमें में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं. रूसी को दूर करने के लिए दही भी बहुत अच्छा माना जाता है।Letsdiskuss


7
0

| पोस्ट किया


दोस्तों बालों में रुसी कई कारणों से हो सकती है जैसे की धूल मिट्टी के कारण या फिर बदलते मौसम के कारण या फिर बालों की सही तरह से देखभाल ना करने के कारण बालों में रूसी हो जाती हैं आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि बालों की रूसी दूर करने के उपाय क्या है जिनसे बालों को कोई नुकसान नहीं होता है ।

•एलोवेरा के रस से बालों कि मसाज करें और फिर बालों को 1 घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें ऐसा करने से आप के डैंड्रफ साफ हो जाएंगे और बालों को नुकसान भी नहीं होगा।
• मेथी के दाने को रात भर पानी में भिगोकर रखें और सुबह उसका पेस्ट बना लें पर स्टोर को फिर बालों में लगाएं और 30 मिनट तक लगे रहने दें उसके बाद इसे धो लें इससे आपके बाल की रूसी साफ हो जाएगी ।

Letsdiskuss


7
0

| पोस्ट किया


अक्सर लोग रूसी की समस्या को गंभीरता से नहीं लेते हैं और आगे चलकर ही यह समस्या एक गंभीर समस्या बन जाती है तो चलिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताते हैं कि रूसी की समस्या को कैसे कम कर सकते हैं और बालों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंच सकता।

फिर उसी की समस्या को दूर करने के लिए नींबू का रस काफी फायदेमंद होता है लेकिन इसका इस्तेमाल सही ढंग से नहीं किया गया तो आपके बाल रूखे हो सकते हैं आपको नींबू के रस में सरसों का तेल मिलाकर बालों की स्कैल्प पर लगाकर मसाज करना है और कुछ देर तक के लिए ऐसे ही छोड़ देना है। ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना है कुछ दिनों में रूसी की समस्या कम हो जाएगी।Letsdiskuss


7
0

| पोस्ट किया


आपने बिल्कुल सही कहा कि वर्तमान समय में लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वह अपने शरीर का अच्छे से ख्याल रख सके और जब व्यक्ति अपने शरीर को ध्यान नहीं दे पता है तो उसके शरीर में कई दिक्कतें देखने को मिलती है उन्ही में से एक समस्या है रुसी की समस्या जी हां दोस्तों यह एक आम समस्या है लेकिन जल्दी से ठीक नहीं होती है इसके लिए कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिसको अपना कर आप रुसी की समस्या तो ठीक कर सकते हैं साथ ही आपको किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा।

रुसी की समस्या ठीक करने के लिए कुछ घरेलू उपाय:-

दोस्तों रुसी की समस्या को ठीक करने के लिए नारियल का तेल काफी फायदेमंद साबित होता है इसके लिए आपको बस इतना करना है कि दो चम्मच नारियल का तेल लेना है और फिर उसे हल्का गर्म कर लेना है इसके बाद इसमें बराबर मात्रा में नींबू का रस मिलाना है और फिर अपने बालों पर अच्छे से मसाज करना है और आधे घंटे तक बालों में ऐसे ही लगे रहने देना है इसके बाद बालों को साफ पानी से धो लेना है इस प्रकार धीरे-धीरे करके आपके बालों से रूसी गायब हो जाएगी।

Letsdiskuss


5
0

');