| पोस्ट किया
अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोग जब नींद में होते हैं तो अक्सर उनके मुंह से सफेद कलर का लार निकलता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारे गले में टॉन्सिल ग्लैंडस पाई जाती है जिस में सूजन हो जाने की वजह से टॉन्सिलाइटिस हो जाता है। और सूजन की वजह से गले का रास्ता संकरा हो जाता है जिस वजह से लार गले से नहीं उतर पाती और वही लार मुंह से सोते वक्त निकलने लगती है। इसके अलावा ऐसे बहुत से लोग होते है अकेले सोते वक्त डर जाते हैं और डर की वजह से उनके मुंह से लार निकलती है यह एक आम समस्या है यह समस्या बच्चों में ज्यादा देखने को मिलती है।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
चलिए जानते हैं कि सोते समय व्यक्ति के मुंह से लार क्यों निकलती है।जब व्यक्ति सो जाता है तो उसके मुंह से लार गिरने लगती है जिसका एक मैंन कारण ग्लैंड्स होता है। जो व्यक्ति के सोते समयअधिकलार को बनाती है।जिसमे जागते हुए समय लार को व्यक्ति अंदर ही निगल लेता है।किन्तु नींद में नसों के शिथिल होने के कारण से लारसीधेमुंह के बाहर निकालने लगती है। यह समस्या बच्चों मेंं अधिक पाई जाती है।
0 टिप्पणी
blogger | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आप ने कई लोगों को रात में सोते हुए देखा होगा उन्हें लाल गिराने की शिकायत होती है लाल किला आने की समस्या केवल बच्चों में ही नहीं बल्कि बड़ों में भी पाई जाती है। मुंह में लार बनने के कई कारण होते हैं जैसे कि खानपान ज्यादा नशा करना या फिर दवा की एलर्जी से भी हो सकती है नींद की कमी या फिर किसी गंभीर बीमारी के संकेत भी हो सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि नींद में मुंह से लार गिरने का क्या संकेत है। समस्या अधिकतर दांत निकालने वाले बच्चों को
होती है या फिर मांसपेशियां या तंत्रिका संबंधित समस्याएं होती हैं मुंह से लार ग्लैंडर्स के कारण निकलती है सोते समय ही अधिक मात्रा में इसका निर्माण होता है दिन के समय हम लार को निगल लेते हैं लेकिन रात के समय नसों के शिथिल होने के कारण लार मुंह से निकल आती है।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
नीद के समय अक्सर बहुत से लोगो के मुँह से लार गिरता है तो इसे नज़रअंदाज कर दिया जाता है।लेकिन यदि किसी व्यक्ति के मुँह से लार गिरने की समस्या लगातार बनी रहती है तो यह तंत्रिका संबंधी स्थितियां जैसे कि सेरेब्रल पाल्सी और पार्किंसंस रोग का भी लक्षण भी हो सकते है, इसलिए मुँह से लार गिरने की समस्या किसी व्यक्ति है तो तुरंत डॉक्टर क़ो दिखवाये नज़रअंदाज ना करे।
0 टिप्पणी