Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया |


वर्चुअल आईडी कार्ड क्या है ?


4
0




Businessman | पोस्ट किया


1 जून से सरकार आधार वर्चुअल आईडी को ला रही है | वर्तमान समय में आधार के दुरुपयोग की खबरों के कारण सरकार ने यह अहम् फैसला लिया है अब सरकार ने वर्चुअल आईडी के इस्तेमाल पर जोर दिया है और इसमें कुछ और बदलाव करने का निर्णय लिया है | यह सब आधार की सेफ्टी को मजबूत करने के लिए है |

अब कई सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आधार नंबर नहीं देना होगा | सरकार का यह फैसला सब आधार की सेफ्टी को मजबूत करने के लिए है | आप जानना चाहते है कि आधार वर्चुअल आईडी होती क्या है? तो आपको बताते है ये होती क्या है -

आधार वर्चुअल आईडी एक तरह का अस्थाई नंबर है | जो 16 अंकों का नंबर होता है | इसे आधार का क्लोन भी कह सकते है | इसमें आपकी कुछ ही डिटेल होंगी | UIDAI यूजर्स को हर आधार का एक वर्चुअल आईडी तैयार करने का मौका देगी | अगर किसी व्यक्ति को कहीं अपने आधार की डिटेल देनी है तो वो 12 अंकों के आधार नंबर की जगह 16 अंकों का वर्चुअल आईडी दे सकता है | वर्चुअल आईडी जनरेट करने की सुविधा 1 जून से अनिवार्य हो जाएगी |

Letsdiskuss


21
0

| पोस्ट किया


आइए जानते हैं कि आखिर वर्चुअल आईडी कार्ड होता क्या है?

वर्चुअल आईडी एक तरह का इंफॉर्मेशन वाला आधार का एक क्लोन है जिसमें यूजर्स का केबल बेसिक डीटेल्स होंगी जैसे कि नाम, पता, और फोटो ही शेयर होंगी वर्चुअल आईडी को एक से अधिक बार जनरेट किया जा सकेगा लेकिन यह एक लिमिट समय के लिए ही होगा और जब नया कोड जनरेट होगा तो पुराना वाला invaild हो जाएगा और इसकी एक खास बात यह होगी कि इसकी कोई नकल नहीं कर पाएगा। यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है और भारत सरकार ने 1 मार्च से वर्चुअल आईडी बनाने के लिए एलान कर दिया है।Letsdiskuss


2
0

Occupation | पोस्ट किया


वर्चुअल आईडी मे एक 16-डिजिट का अस्थायी कोड होता है जिसका उपयोग आधार वेरिफिकेशन के लिए किया जाता है। आप एजेंसियों मे अपने आधार नंबर की जगह UIDAI वर्चुअल आईडी दे सकते हैं और अपने आधार कार्ड की जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं, इससे कोई दूसरा आपकी आधार जानकारी प्राप्त नहीं कर पाएगा। आप प्राइवेट और सरकारी दोनों संगठनों में अपने ई -केएईसी पूरा करने के लिए आधार वर्चुअल आईडी प्रदान कर सकते हैं। वर्चुअल आईडी का उपयोग आधार कार्ड को UIDAI के ऑफलाइन पोर्टल से डाउनलोड करने के लिए भी किया जाता है।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि वर्चुअल आईडी कार्ड क्या होता है। वर्चुअल आईडी कार्ड में 16 डिजिट का नंबर होता हैं जिसका उपयोग आधार वेरिफिकेशन के लिए किया जाता है। वर्चुअल आईडी कार्ड में हमारी कुछ इंफॉर्मेशन होती हैं। जैसे कि नाम, जन्मतिथि और पता इस कार्ड में लिखा होता है। वर्चुअल आईडी कार्ड जब हमारे अकाउंट से लिंक होता है तो हम इसकी सहायता से कहीं से भी अपने अकाउंट से पैसे को निकाल सकते हैं। वर्चुअल आईडी कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है।

Letsdiskuss


0
0

');