जीरो बजट फार्मिंग फार्मूला क्या है

J

| Updated on December 17, 2022 | Education

जीरो बजट फार्मिंग फार्मूला क्या है

4 Answers
917 views
M

@madhumitaverma3383 | Posted on August 15, 2022

जीरो बजट फार्मूला क्या है?

जीरो बजट फार्मूला खास तौर पर कृषि उत्पाद के लिए किया जाता है। इस फार्मूले के अंतर्गत बिना पैसे खर्च कर फसलों का उत्पादन किया जाता है। फसलों के उत्पादन के लिए बाजार की खाद का प्रयोग ना करके किसान गाय के गोबर व मूत्र का इस्तेमाल करते हैं। जिससे फसलों उत्पादन अच्छा होता है साथ ही खेतों के पोषक तत्व नष्ट नहीं होते हैं। 30 एकड़ जमीन पर खेती के लिए केवल एक गाय के गोबर और मूत्र की आवश्यकता होती है ।1970 में इसकी शुरुआत हुई थी । शून्य आधारित बजट में बजट अनुमान शून्य से प्रारंभ किये जाते हैं । शून्य आधारित बजट में गत वर्षों के व्यय सम्बन्धी आंकड़ों को कोई महत्व नहीं दिया जाता है । इस प्रणाली में कार्य इस आधार पर शुरू किया जाता है कि अगली अवधि के लिए बजट शून्य है ।

Loading image...

शून्य आधारित बजट बहुत ही खर्चीली होती है । इसमें पुरानी योजना की समीक्षा करने और नई योजना को शुरु करने में बहुत समय लग जाता है । इस बजट के लाभ की बात करें तो आने वाली लागत के बराबर होती है ।

Loading image...

यह बजट शॉर्ट टर्म को बढ़ावा देता है । यह नियोजन और पलटन प्रक्रिया के तहत काम करती है । शून्य-आधारित बजटिंग कंपनियों द्वारा उपयोग की जाने वाली एक तकनीक है, लेकिन इस प्रकार के बजट का उपयोग व्यक्तियों और परिवारों द्वारा किया जा सकता है।

1 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 14, 2022

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको जीरो बजट फार्मिंग फार्मूला क्या है बताएंगे जीरो बजट फार्मिंग एक प्राकृतिक खेती है जिसमें बिना किसी लागत की खेती होती है कुल मिलाकर पूरी तरह से यह खेती केवल प्राकृतिक रूप से होती है जीरो बजट प्राकृतिक खेती में एक गाय के गोबर और गोमूत्र का उपयोग होता है इसमें 30 एकड़ में केवल एक गाय का गोबर और गोमूत्र की आवश्यकता पड़ती है। जीरो बजट फार्मिंग में बहुत गौपालन का महत्व होता है। क्योंकि इस समय गौवंश के गोबर तथा गोमूत्र जीवामृत, धन जीवामृत और जामुन बीजामृत बनाया जाता है।

Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 15, 2022

जीरो बजट खेती वह खेती होती है जिसमें व्यक्ति अपने खेतों पर प्राकृतिक रूप से खेती करता है। इसमें व्यक्ति अपने गाय का गोबर खेतों पर डालता है। जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति अच्छी हो जाती है क्योंकि बाहर की खाद डालने से धरती पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है और धरती बंजर हो जाती है। गाय का गोबर खेती पर डालने से अधिक पैसे भी नहीं लगते हैं। जो किसानों के लिए अधिक लाभदायक हो जाता है।Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 16, 2022

आइए चर्चा करते हैं कि जीरो बजट फार्मिंग फार्मूला क्या है। दोस्तों जीरो बजट फार्मिंग फार्मूला उसे कहते हैं जिसने प्राकृतिक रूप से खेती की जाती है यानी की खेती करने के लिए किसी भी जैविक खाद पदार्थों का इस्तेमाल न करके गाय का गोबर इस्तेमाल करके खेती करना ताकि इसमें आप की लागत ना लगे और आपको अच्छी से अच्छी फसल भी प्राप्त हो सके। इस प्रक्रिया को करने से खेतों से पोषक तत्व नष्ट नहीं होते और फसलों का उत्पादन भी अच्छा होता है। इस खेती को करने के लिए आपको केवल गाय का गोबर और मूत्र की आवश्यकता पड़ेगी।Loading image...

1 Comments