इंटरव्यू के समय कौन सी गलती आपको भारी पड़...

| Updated on August 4, 2023 | Education

इंटरव्यू के समय कौन सी गलती आपको भारी पड़ सकती है ?

4 Answers
1,381 views
logo

@rameshkumar7346 | Posted on April 14, 2019

अक्सर लोग इंटरव्यू के नाम से डरते हैं, और जब भी उन्हें इंटरव्यू का कॉल आता है तो ख़ुशी तो होती ही है मगर साथ ही एक डर बना रहता है । इंटरव्यू का डर सभी को होता है । सभी लोग अच्छी और बेहतर जॉब चाहते हैं, मगर जब बात इंटरव्यू की आती है तो अधिकतर लोग डर जाते हैं और कुछ लोग इतने ओवर कॉन्फिडेंट होते हैं कि उन्हें लगता है कि वह उन सभी सवालों के जवाब जानते हैं जो सामने वाला उनसे पूछने वाला है । ऐसे में वह कई बार गलती कर देते हैं ।
आइये कुछ ऐसी गलतियां बताते हैं जो कि इंटरव्यू के समय भारी पड़ सकती हैं ।
तारीफ :-
इस बात का ध्यान रखें कि जब भी इंटरव्यू देने जाएं तो सबसे महत्वपूर्ण बात कि जो आपका इंटरव्यू ले रहा है उसकी बेवजह की तारीफ न करें इससे आपके इंटरव्यू पर गलत प्रभाव पड़ सकता है । अक्सर लोग यही गलती करते हैं और उनका ऐसा करना उनकी जॉब पट भारी पड़ जाता है ।
सवाल पूछें :-
जब भी आप इंटरव्यू देने जाएं तो आपको सामने वाले की कही कोई बात पसंद न आये तो आप उनसे सवाल पूछ सकते हैं , ऐसा करने से आपको अपने काम की पूरी जानकारी रहेगी जिससे आप अपने काम को सही ढंग से समझ सकेंगे ।
ओवर कॉंफिडेंट न बनें :-
अक्सर कुछ लोग अपने इंटरव्यू और पूछे जाने वाले सवालों के प्रति काफी ओवर कॉंफिडेंट रहते हैं । उन्हें लगता है कि उन्हें सब कुछ पता है और जिसके कारण वो पूरी तैयारी कर के नहीं जाते और उनका यही कॉंफिडेंट उनके लिए भारी पड़ जाता है ।
पुरानी नौकरी की कमी :-
कुछ लोगों की आदत होती है कि वह अपनी पुरानी नौकरी की बुराई करते रहते हैं । ऐसा करना बिलकुल सही नहीं है, क्योकि ऐसा करने से आप उस नई जगह नौकरी करने वालों को अपने बारें में यह बताते हैं कि आप जब यहां से जॉब छोड़ कर जाएंगे तो भी आप ऐसा ही करेंगे और यही चीज़ जॉब इंटरव्यू के लिए गलत साबित हो सकती है ।
Loading image...
(Courtesy - CNBC)

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 6, 2022

क्या आपने कभी इंटरव्यू दिया है यदि नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इंटरव्यू देते समय आपको कौन सी गलतियां नहीं करनी है नहीं तो आप पर वे गलतियां भारी पड़ सकती हैं। जब भी आप इंटरव्यू देने जाए तो अच्छे से तैयार होकर जाएं। ओवर कॉन्फिडेंस ना रखें नहीं तो ओवर कॉन्फिडेंस आप पर भारी पड़ सकता है। इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का जवाब बिल्कुल सही और सटीक तरीके से दें जितना पूछा जाए उसका उतना ही उत्तर दें ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर बोलने की आवश्यकता नहीं रहती। जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाएं तो अपनी पुरानी नौकरी की बेइज्जती ना करें नहीं तो आपको नई नौकरी शायद ही मिल पाए।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on October 11, 2022

ज़ब हम इंटरव्यू देने के लिए जाते है तो जल्दी -जल्दी मे बहुत सी गलतियां कर देती है लेकिन ये गलतियां हमारे ही ऊपर भारी पड़ सकती है।

ज़ब हम इंटरव्यू देने के लिए जाते है तो घबरा जाते है हमें समझ नहीं आता है कि कैसे कपडे पहनकर तैयार होकर जाए, किस तरह से इंटरव्यू मे प्रश्न पूछे जाएंगे उनके प्रश्न का सही जबाव दे पाएंगे या नहीं।

जिस समय हमें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है हमें उसी समय इंटरव्यू मे जाना चाहिए, इंटरव्यू मे लेट नहीं पहुंचना चाहिए। इसके बाद इंटरव्यू मे जो भी डॉक्यूमेंट हमसे मंगते है जितने डॉक्यूमेंट मांगे उतने ही दे जरूरत से ज्यादा ना दे, वरना आपका ओवरकॉन्फिडेंस आप पर भारी पड़ सकता है।

इसके अलावा इंटरव्यू मे आपसे आपका बायोडाटा पूछेंगे तो आप अपना सही बायोडाटा या इंट्रोडक्शन दे। साथ ही आपसे सीवी मांगते है तो सीवी मे सारी जानकारी अच्छे से डाली होनी चाहिए और सीवी ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए सीवी मे स्पेलिंग गलत नहीं होनी चाहिए वरना आपकी गलती आपके ऊपर भारी पड़ जाएगी और आपकों जॉब भी ना मिलेगी।

Loading image...




0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 3, 2023

इंटरव्यू के समय आपसे जितने डॉक्यूमेंट मांगे जाये उतने डॉक्यूमेंट आपने बॉस क़ो दे, आपसे जॉब रिज्यूम माँगा जाये तो आप उन्हें जॉब रिज्यूम दे और जॉब रिज्यूम मे आपकी स्टडी से रिलेटेड सभी चीजे होनी चाहिए वरना कई बार ऐसा होता है कि आपसे इंटरव्यू मे आपकी स्टडी के बारे मे पूछा जाता है और आप अपनी स्टडी के बारे मे कुछ अलग बताते है और जॉब रिज्यूम मे कुछ और लिखा होता है जिसके कारण कंपनी का बॉस आपको नौकरी भी नहीं देता है।Loading image...

0 Comments