नाक में एलर्जी की वजह से और कौन कौन सी ...

| Updated on May 29, 2023 | Health-beauty

नाक में एलर्जी की वजह से और कौन कौन सी परेशानियां हो सकती है?

3 Answers
843 views

@trrishnabhattacharya6847 | Posted on May 10, 2019

अक्सर देखा जाता है बदलते मौसम में ख़ास तौर पर गर्मियों के मौसम में कई लोगों को नाक की एलर्जी होती है, जिसकी वजह से वह लम्बे समय तक परेशान रहते है | अगर साधारण शब्दों में एलर्जी का मतलब समझाया जाये तो एलर्जी वह होती है तब जब शरीर के लिए नुकसानदायक, हानिकारक चीजें जैसे कीटाणु बैक्टीरिया या वायरस आपके शरीर पर हमला करते हैं, तब इम्युन सिस्टम भी अपने दुश्मन को पहचानकर उस पर हमला कर देता है।

Loading image... (courtesy-Meme-arsenal)
एलर्जी की सबसे बुरी बात यह होती है की यह फैलता है अगर आपको नाक में एलर्जी है तो यह बढ़ते बढ़ते आँख और नाक तक भी पहुंच जाती है |

एलर्जी होने के कारण -

- बार - बार धुल मिटटी से सामना होना |

- पेड़ पौधों के रासायनिक कणो की वजह से।

- कुछ लोगो को जानवरों से बहुत लगाव होता है ऐसे में कई बार जानवर के बाल या रेशे से भी एलर्जी हो जाती है।

- धुआं, धूल या प्रदूषण की वजह से।

एलर्जी के कारण होने वाली परेशानियां -
- नेजल पॉलिप्स -
यह बीमारी नाक के अंदर त्वचा में सूजन की वजह से आती है जिन्हें नेजल पॉलिप्स कहते हैं। ये पॉलिप्स इतने बड़े हो सकते हैं कि इनसे नाक बंद हो जाती है और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।

- सायनूसायटिस -
नाक की हड्डियों के आसपास खाली स्‍थान होते हैं जिन्हें सायनस कहते हैं। इन सायनस में मल इकट्ठा हो जाता है जिसकी वजह से इसमें बीमारी के कीटाणु जमा होते हैं और सर में भारीपन और सरदर्द जैसी गंभीर बीमारियां हो जाती है |

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 27, 2023

अक्सर जब भी मौसम बदलता है तो हमें कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है उन्हीं में से एक समस्या है नाक में एलर्जी होना अक्सर यह तब होता है जब प्रदूषण की वजह से गंदगी हमारी नाक के अंदर प्रवेश करती है जिसकी वजह से हमें कई सारी परेशानियां हो सकती हैं जैसे की एलर्जी की वजह से नेजल पॉलिप्स नामक बीमारी हो जाती है यह बीमारी नाक के अंदर त्वचा में सूजन की वजह से आती है यह पॉलिप्स इतने बड़े हो सकते हैं कि इनकी वजह से नाक बंद हो जाती है और सांस लेने में दिक्कत आती है।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 28, 2023

नाक की एलर्जी दो वजह से होती है पहली मौसम बदलने के वजह से और दूसरी कुछ व्यक्तियों क़ो बारहमासी नाक मे एलर्जी बनी रहती है। जिन व्यक्तियों क़ो मौसम बदलने की वजह से नाक मे एलर्जी होती है उनके नाक मे खुजली होना, नाक का लाल हो जाना,अचानक से नाक बहना आदि परेशानिया होने लगती है। कुछ व्यक्तियों क़ो बारहमासी नाक की एलर्जी बनी रहती है जिसके कारण उन्हें धूल की वजह से छीक आने लगती है और नाक बहने लगती है तथा सुबह उठते ही ठंड की वजह से नाक बहने लगती है।

Loading image...

0 Comments