| Updated on May 29, 2023 | Health-beauty
नाक में एलर्जी की वजह से और कौन कौन सी परेशानियां हो सकती है?
@trrishnabhattacharya6847 | Posted on May 10, 2019
अक्सर जब भी मौसम बदलता है तो हमें कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है उन्हीं में से एक समस्या है नाक में एलर्जी होना अक्सर यह तब होता है जब प्रदूषण की वजह से गंदगी हमारी नाक के अंदर प्रवेश करती है जिसकी वजह से हमें कई सारी परेशानियां हो सकती हैं जैसे की एलर्जी की वजह से नेजल पॉलिप्स नामक बीमारी हो जाती है यह बीमारी नाक के अंदर त्वचा में सूजन की वजह से आती है यह पॉलिप्स इतने बड़े हो सकते हैं कि इनकी वजह से नाक बंद हो जाती है और सांस लेने में दिक्कत आती है।Loading image...
@setukushwaha4049 | Posted on May 28, 2023
नाक की एलर्जी दो वजह से होती है पहली मौसम बदलने के वजह से और दूसरी कुछ व्यक्तियों क़ो बारहमासी नाक मे एलर्जी बनी रहती है। जिन व्यक्तियों क़ो मौसम बदलने की वजह से नाक मे एलर्जी होती है उनके नाक मे खुजली होना, नाक का लाल हो जाना,अचानक से नाक बहना आदि परेशानिया होने लगती है। कुछ व्यक्तियों क़ो बारहमासी नाक की एलर्जी बनी रहती है जिसके कारण उन्हें धूल की वजह से छीक आने लगती है और नाक बहने लगती है तथा सुबह उठते ही ठंड की वजह से नाक बहने लगती है।
Loading image...