Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया |


नाक में एलर्जी की वजह से और कौन कौन सी परेशानियां हो सकती है?


2
0




Occupation | पोस्ट किया


नाक की एलर्जी दो वजह से होती है पहली मौसम बदलने के वजह से और दूसरी कुछ व्यक्तियों क़ो बारहमासी नाक मे एलर्जी बनी रहती है। जिन व्यक्तियों क़ो मौसम बदलने की वजह से नाक मे एलर्जी होती है उनके नाक मे खुजली होना, नाक का लाल हो जाना,अचानक से नाक बहना आदि परेशानिया होने लगती है। कुछ व्यक्तियों क़ो बारहमासी नाक की एलर्जी बनी रहती है जिसके कारण उन्हें धूल की वजह से छीक आने लगती है और नाक बहने लगती है तथा सुबह उठते ही ठंड की वजह से नाक बहने लगती है।

Letsdiskuss


1
0

Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया


अक्सर देखा जाता है बदलते मौसम में ख़ास तौर पर गर्मियों के मौसम में कई लोगों को नाक की एलर्जी होती है, जिसकी वजह से वह लम्बे समय तक परेशान रहते है | अगर साधारण शब्दों में एलर्जी का मतलब समझाया जाये तो एलर्जी वह होती है तब जब शरीर के लिए नुकसानदायक, हानिकारक चीजें जैसे कीटाणु बैक्टीरिया या वायरस आपके शरीर पर हमला करते हैं, तब इम्युन सिस्टम भी अपने दुश्मन को पहचानकर उस पर हमला कर देता है।

Letsdiskuss (courtesy-Meme-arsenal)
एलर्जी की सबसे बुरी बात यह होती है की यह फैलता है अगर आपको नाक में एलर्जी है तो यह बढ़ते बढ़ते आँख और नाक तक भी पहुंच जाती है |

एलर्जी होने के कारण -

- बार - बार धुल मिटटी से सामना होना |

- पेड़ पौधों के रासायनिक कणो की वजह से।

- कुछ लोगो को जानवरों से बहुत लगाव होता है ऐसे में कई बार जानवर के बाल या रेशे से भी एलर्जी हो जाती है।

- धुआं, धूल या प्रदूषण की वजह से।

एलर्जी के कारण होने वाली परेशानियां -
- नेजल पॉलिप्स -
यह बीमारी नाक के अंदर त्वचा में सूजन की वजह से आती है जिन्हें नेजल पॉलिप्स कहते हैं। ये पॉलिप्स इतने बड़े हो सकते हैं कि इनसे नाक बंद हो जाती है और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।

- सायनूसायटिस -
नाक की हड्डियों के आसपास खाली स्‍थान होते हैं जिन्हें सायनस कहते हैं। इन सायनस में मल इकट्ठा हो जाता है जिसकी वजह से इसमें बीमारी के कीटाणु जमा होते हैं और सर में भारीपन और सरदर्द जैसी गंभीर बीमारियां हो जाती है |


1
0

| पोस्ट किया


अक्सर जब भी मौसम बदलता है तो हमें कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है उन्हीं में से एक समस्या है नाक में एलर्जी होना अक्सर यह तब होता है जब प्रदूषण की वजह से गंदगी हमारी नाक के अंदर प्रवेश करती है जिसकी वजह से हमें कई सारी परेशानियां हो सकती हैं जैसे की एलर्जी की वजह से नेजल पॉलिप्स नामक बीमारी हो जाती है यह बीमारी नाक के अंदर त्वचा में सूजन की वजह से आती है यह पॉलिप्स इतने बड़े हो सकते हैं कि इनकी वजह से नाक बंद हो जाती है और सांस लेने में दिक्कत आती है।Letsdiskuss


1
0

');