Businessman | पोस्ट किया | शिक्षा
digital marketer | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
क्या आप जानते हैं कि एक आदर्श शिक्षक के अंदर कौन-कौन से गुण होने चाहिए यहां पर हम आपको बताएंगे कि एक आदर्श शिक्षक के अंदर कौन-कौन से गुण होने चाहिए। पहला गुण तो यह होना चाहिए कि शिक्षक जिस विषय को पढ़ा रहा हूं उस विषय में उसे माहिर होना चाहिए। ताकि वे छात्रों को उस विषय के बारे में अच्छी सी जानकारी दे सके। दूसरा गुण यह होना चाहिए कि शिक्षक को दुनिया की तमाम जानकारी रखनी चाहिए ताकि वे छात्रों को अपने विषय से हटकर भी जानकारी दे सके, एक आदर्श शिक्षक में एक यह गुण भी होना चाहिए कि वह अपने छात्रों के साथ विनम्र से पेश आए, छात्रों के प्रति दयालु रहना चाहिए उनकी देखभाल करनी चाहिए कठिन समय में छात्रों की मदद करनी चाहिए इस तरह एक आदर्श शिक्षक में गुण होने चाहिए।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
एक आदर्श शिक्षक के अंदर सारे गुण होने चाहिए, जैसे कि वह अपने बच्चो को अच्छे से शिक्षा दे उनके साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करे बच्चो से कोई गलती होती है तो एक आदर्श शिक्षक का कर्तव्य बनता है कि बच्चे की गलती पर उसे डांटने के बजाय उसे प्यार से समझाये,यही एक आदर्श शिक्षक के गुण होते है। इसके अलावा एक आदर्श शिक्षक होने के नाते शिक्षक को अपने बच्चो के प्रति पढ़ाई से लेकर उन्हें समाजिक तौर तरीके यानि की किताबी ज्ञान के अलावा हमारे देश, समाज क्या हो रहा है उन सभी जानकारी बच्चो को देना चाहिए ताकि उन्हें भी इन सब चीजों का ज्ञान बचपन से ही हो जाए।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आदर्श शिक्षा के अंदर सारे गुण होना चाहिए एक आदर्श शिक्षक के गुण-
शैक्षिक योग्यता: एक अध्यापक में अध्ययन के लिए स्तर अनुसार न्यूनतम शैक्षिक योग्यता का होना अनिवार्य है। साथ ही शिक्षक को प्रशिक्षित होना भी आवश्यक है. प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने वाले अध्यापक को कम से कम हाई सेकेंडरी कक्षा पास होना तथा एचटीसी के रूप में शिक्षण कार्य का प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ होना चाहिए।
व्यवसायिक गुण : एक अध्यापक को अध्यापन विषय में रुचि उसके प्रति निष्ठा होनी चाहिए वह उसे केवल अपनी कमाई का साधन है ना समझे। अध्यापक यदि मजबूरी में अध्यापक बनता है तो वास्तव में अध्यापक बनने के योग्य नहीं है।
0 टिप्पणी