Home maker | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
गरमा गर्म खाना खाने से या फिर गर्म चाय-कॉफी पीते समय अचानक से आपकी जीभ जल जाती है तो आप आइसक्रीम का सेवन करें इससे आपको काफ़ी हद तक राहत मिलेगी, आइसक्रीम जीभ की सूजन को कम करने मे मदद करेगी और जीभ को आराम देगी। साथ ही आप जीभ पर बर्फ को रखकर उसे चूस सकते हैं इससे आपके जीभ जलन ठीक होंगी, साथ ही आप ठंडा-ठंडा एप्पल या अनार का जूस या फिर ठंडा पानी भी पी सकते हैं।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अक्सर जब भी बच्चे या बूढ़े जब किसी चीज को खाने में जल्दबाजी करते हैं तो इसी जल्दबाजी की वजह से उनकी जीभ जल जाती है और उनकी जीभ में दर्द होने लगता है तो इस दर्द को ठीक करने के लिए यहां पर मैं आपको कुछ उपाय बताती हूं।
यदि चाय पीते वक्त आपकी जीव चल रही है तो इसे ठीक करने के लिए आप आइसक्रीम का सेवन कर सकते हैं क्योंकि यह ठंडी होती है जिस वजह से आपके जीभ की जलन ठीक हो जाएगी। जीभ की जलन को ठीक करने के लिए आप शहद का सेवन कर सकते हैं।
0 टिप्पणी
Content Coordinator | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
यदि आप गर्म चीज खाते और अगर अचनाक से आपकी जीभ जल जाये तो आपको दही और शक़्कर खाने से जीभ की जलन कम हों जाती है।
आप चाय या फिर गरमा गर्म खाना खा रहे है और अचनाक से आपकी जीभ जल जाती तो आप शहद ठंडी -ठंडी छाछ पिए इससे आपको काफ़ी राहत मिलेगी।
इसके अलावा आप जल्दी -जल्दी मे कुछ गर्म खा लेते है और आपकी जीभ जल जाती है, तो आपको ठंडक देने वाले फ्रूट्स जैसे कि अनार, तरबूज, आम, अंगूर खाना चाहिए।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आप ने कई बार गर्म चीजें खाई होगीं जैसे गर्म कॉफी या चाय इससे इन्हें अचानक पीने से जीभ जल जाती है ऐसे में यदि गर्म चीज खाने से अचानक जीभ जल जाए तो क्या करना चाहिए यह हम आपको इस पोस्ट में आता है। यदि आपकी गर्म चीजों से खाने से जीभ जल गई है तो आप आइसक्रीम खा सकते हैं। जलन कम होगी जलन को कम करने के लिए आप आइस्क्यूब की मदद भी ले सकते हैं। जलन कम करने के लिए आप दही भी खा सकते हैं यें जलन को कम करने में मदद करती है। या फिर आप जलन को कम करने के लिए जूस ठंडा पानी भी पी सकते हैं।
0 टिप्पणी