Others

कंपनी से सैलरी न मिले तो क्या करें ? नौक...

S

| Updated on July 31, 2023 | others

कंपनी से सैलरी न मिले तो क्या करें ? नौकरी के दौरान रुके हुए पैसे कैसे निकलवाए ?

4 Answers
1,207 views
R

@rahulsingh4605 | Posted on March 14, 2019

कोई भी कंपनी में काम करनेवाले का सैलरी लेने का प्राथमिक अधिकार है। कंपनी को एक निश्चित तारीख पर सैलरी देनी होती है। वैसे जब कंपनी किसी को काम पर रखती है तभी सैलरी कब होगी और कैसे होगी एवं कितनी होगी यह काम करनेवाले को लिखित में देना होता है। अगर आप ने कंपनी में काम किया है और आप को सैलरी देने से इंकार किया जाता है तो आप कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते है। हालांकि कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले आप को कंपनी के सम्बंधित अधिकारी को इस के बारे में लिखित में फ़रियाद करना जरूरी है और अगर तब भी आप को सैलरी ना दी जाए तो आप लेबर कोर्ट में कंपनी के खिलाफ मुकद्दमा दायर कर सकते है।



Loading image...



मुकद्दमा कैसे दायर करे?

हमारे देश में हर राज्य में एक लेबर कोर्ट होता है। आप अपने राज्य के लेबर कोर्ट में लिखित में फ़रियाद कर सकते है जिसकी एक कॉपी आप को दी जाती है और एक कॉपी कंपनी को भेजी जाती है। आप केस लड़ने के लिए कोई अच्छा एडवोकेट रख सकते है या खुद भी लड़ सकते है। केस फ़ाइल करने के साथ आपको कंपनी में आप ने काम किया है उस का हर प्रूफ देना पड़ता है। आप को अपना अपॉइंटमेंट लेटर, रजिस्टर और ऐसे गवाह देने पड़ते है जो की अदालत को आप कंपनी में काम करते थे वो बात बता सके। यहां यह याद रखना जरूरी है की आप ने कंपनी में सही से काम किया हो और आप के खिलाफ कंपनी में कोई शिकायत ना हो। इतने प्रूफ देने के बाद अदालत कंपनी को आप को सेलरी और रुके हुए सारे पैसे चुकाने के लिए आदेश दे सकती है।


0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 29, 2023

यदि आप किसी कंपनी मे जॉब कर रहे है और कंपनी वाले सैलरी नहीं दे रहे है तो नौकरी के दौरान रुके हुये पैसे निकलवाने के लिए सबसे पहले आपके पास कुछ प्रूफ होने चाहिए जैसे कि आपने कितने महीने कंपनी मे काम किया है, और इसकी पहले आपको कितनी सैलरी मिली थी इन सब का प्रूफ आपके पास है तो आपकी रुकी हुयी सैलरी क़ो निकलवाने के लिए आप आपने शहर के नज़दीकी पुलिस स्टेशन मे जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसके अलावा आप सीधे लेबर कोर्ट मे जाकर सैलरी न मिलने की शिकायत दर्ज करवा सकते है, जैसे ही आप सारे प्रूफ के साथ लेबर कोर्ट मे शिकायत दर्ज करवायेगे आपकी रुकी हुयी सैलरी 1-3दिन मे मिल जाएगी।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 29, 2023

यदि आप किसी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं और काम करने के बावजूद भी आप को सैलरी नहीं मिल रही है तो आपको क्या करना चाहिए चलिए इसके लिए हम आपको कुछ उपाय बताते हैं यदि आप किसी कंपनी में नौकरी कर चुके हैं और आप को सैलरी नहीं मिल रही है तो इसके लिए आपके पास इसका प्रूफ होना चाहिए यानी कि कंपनी का सर्टिफिकेट होना चाहिए यदि आपके पास कंपनी का सर्टिफिकेट है तो आप किसी भी थाने पर जाकर रिपोर्ट लिखवा सकते हैं, इसे उस कंपनी के मालिक के ऊपर रिपोर्ट हो जाएगी और जेल के डर से वह आपकी सैलरी वापस कर देगा।

Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on July 30, 2023

दोस्तों यदि आप किसी कंपनी में काम कर रहे हैं और उस कंपनी में आप को सैलरी नहीं मिल रही है या फिर नौकरी के दौरान आपके पैसे में कटौती की जा रही है तो ऐसे में आप क्या करें आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे। यदि आपकी कंपनी आपको वेतन नहीं दे रही है या फिर दिए गए वेतन में कटौती कर रही है तो श्रम मंत्रालय की रिपोर्ट में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। श्रम मंत्रालय में सभी कर्मचारियों के द्वारा नौकरी संबंधित जो भी समस्या होती है उसको हल किया जाता है।

Loading image...

0 Comments