| पोस्ट किया
हिंदी बोलने वाली रोबोट मशीन का नाम रश्मि रोबोट है। रश्मि रोबोट मशीन बनाने वाले व्यक्ति रंजीत श्रीवास्तव है,हिंदी के अलावा रश्मि रोबोट मशीन मराठी इंग्लिश तथा भोजपुरी भी बोल सकती है। रंजीत श्रीवास्तव जी का कहना है कि रश्मि रोबोट का शरीर का 80% हिस्सा बनकर तैयार हो चूका है,अब केवल रश्मि रोबोट के हाथ,पैर बनना बाकी रह गया है।
रंजीत श्रीवास्तव ने बताया है कि रश्मि रोबोट को बनाने में 2 साल का समय लग चूका है,अब तक रश्मि रोबोट मशीन क़ो बनाने मे 50 हजार से 1लाख रुपए का खर्च आ चुका है। दरअसल रश्मि रोबोट मशीन क़ो पूरी तरह से तैयार करने मे एक महीना और लग सकते है। अभी तक रश्मि रोबोट अपनी आंखों, पलकों, होठो को अच्छे से हिला लेती है साथ ही गर्दन घुमाकर इसारे भी करती है।" रंजीत श्रीवास्तव ने बताया है कि रश्मि रोबोट एक-दो बार किसी भी व्यक्ति से मुलाकात करने के बाद आसानी से पहचान लेती है। रश्मि की आंखों में लगा कैमरा लोगों की छवि क़ो कैद करके रखता है।
रश्मि रोबोट की शरीर क़ो इंसानो की तरह ही तैयार किया गया है, लेकिन रश्मि रोबोट की बॉडी के पार्ट्स क़ो अलग-अलग तरह से तैयार किया गया है। जैसे कि मनुष्य जिस तरह से किसी भी चीज गंध ले सकती है, उसी तरह से रश्मि रोबोट भी इंसान की तरह किसी भी चीज की गंध ले सकता है। क्योंकि रश्मि रोबोट क़ो ज़ब बनाया जा रहा है तो उसके बॉडी मे स्पेक्टोमीटर तथा गैस कोमेतोग्राफ मशीन लगाया गया था जिसकी मदद से वह किसी भी चीज की गंध आसानी से ले सकती है।
रश्मि रोबोट मनुष्य की तरह पलकें झपका सकती है और एक -जगह से दूसरे जगह पैरो की मदद से चल -फिर सकती है। रश्मि रोबोट इंसानों से हिंदी भाषा मे बातचीत कर सकती है, यह रोबोट इंसान की तरह बोलता है, जिस तरह मनुष्य हिंदी भाषा मे आपस मे बातचीत करता है उसी तरह ये रोबोट भी इंसानों से हिंदी भाषा मे बात करता है।
और पढ़े- क्यों लोग कहते हैं कि नौकरियों पर काम करने वाले रोबोट खराब हैं?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों अक्सर हम रोबोट को फिल्मों में देखते हैं।आज तक मैंने अपनी लाइफ में रोबोट को सामने से नहीं देखा लेकिन एक समय ऐसा आएगा जब दुनिया में बहुत से रोबोट बन जाएंगे और सभी कामों को करने के लिए रोबोट का उपयोग किया जाएगा।दोस्तों आपने देखा होगा कि जब भी रोबोट टीवी में बात करते हैं तो केवल अंग्रेजी भाषा में बात करते हैं। क्या आपने कभी हिंदी बोलने वाले रोबोट के बारे में सुना है।शायद आप नहीं जानते होंगे लेकिन आज यहां पर मैं आपको बताने वाली हूं कि हिंदी बोलने वाले रोबोट का नाम क्या है।
चलिए जानते हैं हिंदी बोलने वाले रोबोट के बारे में:-
दोस्तों रांची के निवासी रंजीत श्रीवास्तव एक ह्यूमनॉइड रोबोट पर काम कर रहे हैं।इस रोबोट का नाम रश्मि रखा गया है। रंजीत की दवा कर रहे हैं कि रश्मि दुनिया की पहली हिंदी बोलने वाली रोबोट और भारत की पहली लिप सिंकिंग रोबोट है जो हिंदी के साथ मराठी,भोजपुरी और इंग्लिश भाषा बोल और समझ सकती है।रंजीत श्रीवास्तव जी बताते हैं कि रश्मि को बनाने में उन्हें 2 साल का समय लग गया जिसे बनाने में अभी तक ₹50000 खर्च हो चुके हैं।रंजीत जी का कहना है कि रश्मि के बॉडी का 80% हिस्सा बन चुका है। उनका कहना है कि अभी रोबोट को बनने में एक महीने का समय लग जाएगा। रंजीत जी बताते हैं कि रोबोट अपनी आंखों,होठों और पलकों हिला लेती है। इसके अलावा अपने गार्डन को घूमर इशारे भी कर सकती है। रंजीत जी का कहना है कि रश्मि से कोई भी सवाल पूछा जाए तो वह उसका जवाब सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ देगी। उदाहरण के लिए यदि कोई रश्मि को कहे कि तुम बुरी दिखती हो तो वह जवाब में कहेगी भाड़ में जाओ। और यदि रश्मि को कोई कहता है कि तुम खूबसूरत हो तो वह जवाब में कहेगी शुक्रिया।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आप सभी ने रोबोट तो देखा ही होगा। मैं आपको बता दूं कि रोबोट एक तरह की मशीन होती है जो देखने में एक मनुष्य की तरह दिखाई देती है। रोबोट के हाथ,पांव,आंख,कान नाक सब, होते हैं जैसे कि इंसान के। इतना ही नहीं रोबोट बोलते भी है मनुष्य की तरह और चलते-फिरते भी हैं।दोस्तों मैं आपको बता दूं कि रोबोट की बॉडी भले ही मनुष्य की तरह दिखाई देती है।लेकिन उनकी एक बात सबसे अच्छी यह है कि यह थकते नहीं है और कभी आलस नहीं करते।इसलिए आप इन्हें इंसानी मशीन का सकते हैं।दोस्तों क्या आपने किसी ऐसे रोबोट के बारे में सुना है जो हिंदी भाषा बोलती हो तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि उस रोबोट का क्या नाम है जो हिंदी भाषा बोल सकती है।
यहां पर मैं आपको बताने वाली हूं कि हिंदी भाषा बोलने वाली रोबोट का नाम क्या है:-
दोस्तों आपको यह बात सुनकर हैरानी होगी कि रांची के एक इंजीनियर ने ऐसा रोबोट बनाया है जो इंग्लिश भाषा के साथ-साथ हिंदी,मराठी और भोजपुरी भी बोलने में सक्षम है। मैं आपको बता दूं कि उन्होंने इस रोबोट का नाम रश्मि रखा है। इस रोबोट को रांची के सॉफ्टवेयर इंजीनियर रंजीत श्रीवास्तव के द्वारा बनाया गया है। रंजीत श्रीवास्तव की दावा करते हैं कि यह भारत का पहला लिप्स सिंकिंग रोबोट होगा जो कई भाषाएं बोल सकती है।
चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे काम करती है रश्मि:-
रंजीत जी का कहना है कि यह रोबोट बिल्कुल इंसान की तरह काम तो करती ही है। इसके अलावा इस रोबोट में linguistic interpretation यानी की भाषाई व्याख्या,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और फेस रिग्रेशन सिस्टम को भी शामिल किया गया है। इसकी वजह से यह फीमेल रोबोट अन्य इंसानों को पहचानने के साथ-साथ उनकी तरह दिमाग लगाना भी जानती है। रंजीत जी का कहना है कि रश्मि को बनाने में 2 साल का वक्त लग चुका है। और अब तक का खर्चा ₹50000 रश्मि के ऊपर हो चुका है।
0 टिप्पणी