Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Satindra Chauhan

| पोस्ट किया | शिक्षा


नूरजहां का वास्तविक नाम क्या था, नूरजहाँ का चरित्र कैसा था?


0
0




| पोस्ट किया


नूरजहां का वास्तविक नाम मेहरून्निसा था और उनके पिता का नाम मिर्जा ग्यासबेग था। नूर जहां मुगल काल की एक महारानी थी नूरजहां की शादी जहांगीर के साथ हुई थी इनका जन्म अफगानिस्तान के कंधार मे हुआ था। विवाह के समय से ही राजनीति का नूर जहां पर प्रभाव पड़ने लगा था अपनी सुंदरता के कारण नूरजहां जहांगीर की सबसे प्रिय बेगम बन गई थी नूरजहां का नाम सिक्कों पर आने लगा था और राज्य के आदेश पत्रों पर जहांगीर के हस्ताक्षर के साथ नूरजहां के भी हस्ताक्षर किए जाने लगे थे। और धीरे-धीरे करके जहांगीर की पूरी शासन नूरजहां को सौंप दिया गया था।Letsdiskuss


0
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


* मुगल काल मे (1577-77)महारानी नूरजहां थी, जिनका असली नाम मेहर -उन -नीसा था ! जिनका जन्म 1597 अफगानिस्तान के कंधार में एक कुलीन परिवार में हुआ था ! जिन्हे भारत के इतिहास में मुगल शासक जहांगीर की सबसे अधिक अच्छी पत्नी के तौर पर याद किया जाता है। नूरजहां जागीर से शादी करने के बाद उनके साथ उनके राज्य को भी संभालती थी ! जिसके कारण उनका नाम सिक्कों पर भी आने लगा था और जहांगीर के साथ ही वह राज्य के आदेश पत्रों पर भी हस्ताक्षर करने लगी थी और बाद मे जहांगीर ने अपनी पूरी शासन नूरजहां को सौंप दिया था।Letsdiskuss


0
0

');