फेसबुक पर कब और कैसे पोस्ट करे की वायरल हो जाये ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Himani Saini

| पोस्ट किया |


फेसबुक पर कब और कैसे पोस्ट करे की वायरल हो जाये ?


12
0




| पोस्ट किया


फेसबुक पर कोई भी पोस्ट डालने का निश्चित समय नहीं होता है।आप इस तरह से फेसबुक मे वीडियो पोस्ट करे अपनी फेसबुक मे नए कंटेंट पर कुछ अलग से लिखकर ट्रेडिंग  टॉपिक मे ही वीडियो डालकर पोस्ट करे और फेसबुक मे वीडियो पोस्ट करने से पहले आपने फेसबुक पेज मे अपनी लोकेशन ऐड करके वीडियो पोस्ट करे।

बल्कि फेसबुक पोस्ट वायरल करने के लिए आप जो भी पोस्ट फेसबुक पर डाल रहे है वो वीडियो अच्छी होनी चाहिए। आप फेसबुक मे आप देशभक्ति गीत का वीडियो, एजुकेशन वीडियो, मोटिवेशन वीडियो फेसबुक मे पोस्ट करेंगे तो आपकी वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो जाएगी। क्योंकि ऐसी वीडियो को लोग ज्यादा लाइक, कमैंट्स करते है और आपकी मोटिवेशन वीडियो आपने फ्रेंड्स को शेयर भी करेंगे, तो जिससे आपकी वीडियो जल्दी वायरल होंगी। लेकिन फेसबुक मे वीडियो पोस्ट करने का कोई समय नहीं होता है, आपको ज़ब समय मिले तब आप फेसबुक मे वीडियो पोस्ट कर सकते है।

लेकिन आप जिस भी चीज से संबंधित वीडियो फेसबुक मे अपलोड कर रहे है, उस चीज से संबंधित वीडियो के ऊपर टाइटल मे नाम जरूर डाले। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि फेसबुक मे एक वीडियो डालने से आपकी पोस्ट वायरल होगी तो आप गलत सोच रहे है, बल्कि आपको फेसबुक मे रोजाना 5-7वीडियो अपलोड करना चाहिए तभी आपकी वीडियो फेसबुक मे वायरल होंगी, और सबसे ज्यादा व्यूज आपकी पोस्ट मे आएंगे।

ऐसे लोग भी होते है, जो फेसबुक मे वीडियो पोस्ट करते है, लेकिन उनकी वीडियो वायरल नहीं होती है बल्कि उनकी वीडियो मे यूजर बहुत ही गंदे -गंदे कमैंट्स करते है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फेसबुक मे लव स्टोरी वीडियो और अन्य अश्लील तरीके की वीडियो डाली जाती है, जिस कारण से यूजर उनकी वीडियो मे गलत कमैंट्स करते है और उनकी वीडियो पर रिपोर्ट करते है और फेसबुक मे उनकी आईडी तक बंद करवा देते है। इसलिए ऐसी गलत घटिया तरीके की वीडियो फेसबुक मे डालने से बचे, वरना आपकी वीडियो मे पुलिस कम्प्लेन भी हो सकती है।

 

Letsdiskuss

 


6
0

| पोस्ट किया


चलिए दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप फेसबुक पर कैसे वीडियो अपलोड करें कि आपकी वीडियो वायरल हो जाएगी।

सबसे पहले आपको  फेसबुक पर जाना इसके बाद आपको अपलोड ऑप्शन पर क्लिक करना है, और इसके बाद वीडियो अपलोड कर देना है।

मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आपका वीडियो तभी वायरल होगी जब आपके वीडियो की पिक्चर क्वालिटी हाई होगी और आपकी वीडियो सबसे अलग वीडियो होगी मतलब कि किसी भी वीडियो से मिलती जुलती ना हो और ना ही किसी भी वीडियो कि आप कॉपी करके अपनी वीडियो डालें आपकी वीडियो एकदम अलग हो और वह वीडियो मतलब की हो तभी आपकी वीडियो वायरल होगी बेमतलब की चीज और बे फालतू की चीज डालने से आपकी वीडियो वायरल नहीं हो सकती है आप वीडियो में चाहे तो सुविचार, पढ़ाई से रिलेटेड, या आप यहां तक की तरह-तरह के डिश बनाने की चीजे इत्यादि शेयर करें इसके बाद आप आपके पास कोई कला है जैसे नेता सॉन्ग डांसिंग इत्यादि उसको भी आप फेसबुक पर डाल सकते हैं वह भी आपकी वीडियो वायरल हो सकती है।

अगर आप पढ़ाई में होशियार हैं और आपसे मैथ अच्छी खासी आती है तो आप मैथ के सवालों को हल करके वीडियो अपलोड कर सकते हैं, क्योंकि पढ़ाई से रिलेटेड वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर होती हैं और वायरल भी होती हैं।

इसके बाद आप अच्छे-अच्छे सुविचार भी पोस्ट कर सकते हैं जो मोटिवेशनल सुविचार हों क्योंकि आजकल लोग सुविचार को भी अपने स्टेटस में डालते हैं और लोगों को जागरुक करते हैं।

इसके बाद अगर आपको कोई कला बनाना आता है जैसे की पेंट करना अच्छे अच्छे चित्र बनाना या मेहंदी डिजाइन बनाना आता है तो आप इनको बनाते हुए वीडियो बनाकर फेसबुक में वीडियो को अपलोड कर सकते हैं यह चीज भी बहुत ज्यादा शेयर होती है क्योंकि लोगों को शौक होता है कि हमसे भी मेहंदी लगाना आए और जो मेहंदी लगाना या अच्छे-अच्छे चित्र बनाना सीखना चाहता है वह फेसबुक से दूसरों के व्हाट्सएप में वीडियो शेयर करता है और फिर उन वीडियो को देखकर मेहंदी की डिजाइन बनाना और चित्र बनाना इत्यादि सीखता है।

 

Letsdiskuss

 

 

 

 


3
0

');