Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार: द सीजफायर’ कब रिलीज होने वाली है।


13
0




| पोस्ट किया


सिनेमाघरों में हिट होने वाली प्रभास की अगली फिल्म सालार: द सीजफायर है, इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्सुक हुए है। लेकिन फैंस को काफी निराशा हुई है क्योंकि प्रशांत नील द्वारा निर्देशित और होम्बले प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित सालार: द सीजफायर फ़िल्म स्थगित कर दी गयी है। सालार द सीजफायर फ़िल्म 28 सितंबर, 2023 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कुछ कारणों की वजह से प्रभास की आने वाली फ़िल्म सालार: द सीजफायर पोस्टपोन कर दी गयी है। इसके पहले प्रभास की आदिपुरुष फ़िल्म मे काफ़ी सुपरहिट हुयी है, इस फ़िल्म मे करोड़ो व्यूज मिले है।

प्रभास की अगली फ़िल्म सालार द सीजफायर काफ़ी हिट होंगी, सालार फ़िल्म मे भी काफ़ी व्यूज मिलेंगे, लेकिन फ़िल्म के रिलीज होने की डेट पोस्टपोन कर दी गयी है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार सालार द सीजफायर 2023 नवम्बर मे रिलीज़ होने वाली है, लेकिन नवंबर मे किस डेट को सालार द सीजफायर फ़िल्म रिलीज़ होंगी यह अभी कन्फर्म नहीं हुआ है।Letsdiskuss

और पढ़े- द बॉस बेबी: फैमिली बिजनेस कब रिलीज होगी?


6
0

| पोस्ट किया


दोस्तों अपने प्रभास स्टार फिल्म सालार सीजफायर के बारे में तो सुन ही चुके होंगे लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि यह फिल्म कब रिलीज होने वाली है ऐसा कहा जाता है कि यह फिल्म 2023 की ऐसी फिल्मों में आती है जिसका इंतजार लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं यह फिल्म 240 करोड रुपए की बजट में बनी है यह फिल्म करना कन्नड़ की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। लेकिन इस फिल्म ने रिलीज होने के पहले ही 340 करोड रुपए की कमाई कर ली हैयह फिल्म पांच भाषाओं में बनी हैपहले डिसाइड किया गया था कि इस फिल्म को 28 सितंबर को रिलीज किया जाएगा लेकिन फिर रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया। ऐसा कहा जाता है कि क्रिसमस आने तक यह फिल्म रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हसन पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल कर रहे हैं इस फिल्म का टीचर आ गया है बस अब सभी लोगों को इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है।

Letsdiskuss


6
0

');