Current Topics

विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है, यु...

image

| Updated on January 18, 2022 | news-current-topics

विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है, यु पी सरकार ने जनसंख्या को रोकने के लिए क्या नये नियम बनाए है?

4 Answers
650 views
P

@pritysingh8243 | Posted on September 12, 2021

जनसंख्या नियंत्रण पर जागरूकता फैलाने के लिए 11 जुलाई को जनसंख्या दिवस मनाया जाता है यूपी में कानून बनने के बाद दो बच्चे के नियम का जो भी उल्लंघन करता है उसे सभी सरकारी लाभो से चित कर दिया जाएगा उसे किसी भी तरह की सरकारी सब्सिडरी नहीं दी जाएगी सरकारी नौकरी वालों की पदोन्नति नहीं होगी वह सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं दो से अधिक बच्चे वाले किसी भी तरह का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं राशन कार्ड में 4 परिवार से ज्यादा के नाम नहीं होंगे 2 बच्चों से अधिक होने पर उन्हें किसी भी तरह की सरकारी कल्याणकारी लाभों से वंचित कर दिया जाएगाLoading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on January 15, 2022

विश्व जनसंख्या दिवस 11जुलाई को मनाया जाता है।यूपी सरकार द्वारा जनसंख्या को रोकने के लिए कुछ नए नियम बनाये है, यूपी सरकार यानि आदित्यनाथ योगी ने नियम लागू किया कि यदि एक परिवार मे 2बच्चे से अधिक बच्चे होने पर उस बच्चे के माता -पिता को सरकारी योजनाओं से वंचित कर दिया जायेगा। तथा जिस परिवार मे 2बच्चे होंगे उनके माता -पिता और बच्चे दोनों को सरकार की तरफ से सारी सुविधाएं दी जाएगी, यूपी सरकार ने भारत की जनसंख्या को कम करने के लिए दो बच्चो वाला नियम लागू किया है।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 17, 2022

पूरे विश्व में हर वर्ष 11 जुलाई को जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है और यूपी की सरकार योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए कुछ नए नियम बनाए हैं जिसके द्वारा भारत की जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सकता है कि जिन अभिभावकों के पास केवल 2 बच्चे होंगे उन्हीं सरकारी नौकरी में रखा जाएगा और यदि 2 बच्चे से अधिक है वाले माता-पिता अगर किसी सरकारी नौकरी में काम करते हैं तो उन्हें उस काम से बाहर निकाल दिया जाएगा। और जो व्यक्ति एक संतान हो जाने पर खुद से नसबंदी करवा लेता है तो उसे 20 वर्ष तक के लिए मुफ्त इलाज, मुफ्त में शिक्षा, और सरकारी नौकरी के लिए सिफारिश दी जाएगी।Loading image...

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on January 17, 2022

* हमारे पूरे भारत में जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाता है ! भारत में जनसंख्या दिवस को 11 जुलाई को मनाने के लिए वर्ष 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)ने सिफारिश की थी ! जिसमें अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवसके रूप मेंमनाया जाए, इसका उद्देश्य भारत की जनसंख्या के मुद्दों की तात्कालिकता और महत्त्व पर ध्यान लगाने से है।

- यूपी सरकार ने अपने देश की जनसंख्या को रोकने के लिए हम दो हमारे दो का नियम जिसके कारण हमारे भारत में अधिक जनसंख्या की वृद्धि ना हो !Loading image...

0 Comments