Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Amayra Badoni

Student (Delhi University) | पोस्ट किया |


माउंट आबू में कहाँ - कहाँ घूमने जा सकते है?


6
0




B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया


पूरे भारत में शायद ही कोई ऐसी जगह जहाँ घूमने न जाया सकता हो लेकिन माउंट आबू उन जगहों में से एक है जिसके चर्चें भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है | इसलिए आज मैं आपको उन जगहों के बारें में बताउंगी जहाँ आपको माउंट आबू में जरूर जाना चाहिए |
Letsdiskuss
(courtesy-Holidify )
- नक्की झील –
नक्की झील माउंट आबू का सबसे फेमस पर्यटन स्थल हैं, क्योंकि यहाँ से आप वहां की खूबसूरत प्राकृतिक के लुफ्त के साथ साथ बोटिंग का भी आनंद उठा सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि प्राचीन समय में एक रसिया बालम नाम का व्यक्ति माउंट आबू में काम की तलाश में आया था और उसे यहाँ के राजा की बेटी से प्यार हो गया। जब राजा के सामने ये बात आई तो उसने ये शर्त रखी की अगर रसिया बालम एक रात में अपने नाखूनों से झील बना दे तो वो अपनी बेटी से उसकी शादी करा देंगे। रसिया बालम ने राजकुमारी को पाने के लिए एक ही रात में अपने नाखूनों से झील खोद दी। इसी वजह से इस झील का नाम नक्की झील पड़ा। इस झील की खूबसूरती देखने लायक है |
(courtesy-Trans India Travels)
- सनसेट पॉइंट –
माउंट आबू एक जगह सनसेट पॉइंट के नाम से जानी जाती है जहंस इ आप सुबह और शाम को सूरज उगने और अस्त होने का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है और इसी कारण सुबह और शाम के समय ज्यादातर पर्यटक यहाँ का रुख कर लेते हैं।
(courtesy-MakeMyTrip)
- टोड रॉक –
टोड रॉक वह जगह है जहाँ से आप एक ऐसी चट्टान का लुफ्त उठा सकते है जो मेंढक के आकार जैसी है मानों कोई मेंढक नदी में कूदने वाला हो।
(courtesy-Tourmet)
- म्यूजियम और आर्ट गैलरी –
कला प्रेमियों के लिए ये ख़ास स्थान है जहाँ एक राजभवन है और उसमे कई तरह की शानदार आर्ट गैलरी देखने को मिलती है और यहाँ के म्यूजियम में कई प्राचीन वस्तुओं को देखने का मौका मिलता है। माउंट आबू की यही खासियत है यहाँ आपको हर किस्म के लोगों के लिए चीज़े देखने को मिलेगी |
(courtesy-Mount Abu Tourism)
- अचलगढ़ का किला –
माउंट आबू में स्थित अचलगढ़ का किला वहां का सबसे प्राचीन किला है जो देखने में बहुत भव्य और अच्छा है। इसके अलावा यहाँ मान्यता प्राप्त एक अचलेश्वर महादेव मंदिर भी है जहाँ लाखों श्रद्धालु आते हैं।
(courtesy-Mana Hotels)
- दिलवाडा जैन मंदिर –
दिलवाडा जैन मंदिर यहाँ के प्रमुख स्थलों में से एक है। संगमरमर के पत्थरों द्वारा शानदार नक्काशी से निर्मित इस मंदिर में जैन पौराणिक कथाओं का चित्रण देखने को मिलता है।


3
0

| पोस्ट किया


माउंट आबू राजस्थान का शिमला कहा जाने वाला बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है माउंट आबू जमीन से लगभग 1220 मीटर ऊंचाई पर बसा हुआ है। यह राजस्थान का सबसे अधिक ठंड वाला स्थान है। तो चलिए जानते हैं कि माउंट आबू में घूमने के लिए कौन कौन सी जगह सबसे प्रसिद्ध है।

गौमुख मंदिर :-

इस मंदिर के परिसर में गाय की एक मूर्ति है जिसके सिर से पानी की धारा बहती है इसी की वजह से इस मंदिर को गौमुख के नाम से जाना जाता है।

अचलगढ़ किला :-

यह किला माउंट आबू से 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित है इस किले को परमार वंश के द्वारा बनवाया गया। इसके बाद 1452 मे महाराजा कुम्भा ने इसका निर्माण करवाया था। इस प्रकार माउंट आबू मे घूमने के लिए बहुत प्रसिद्ध जगह है।Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


माउंट अबू अपनेशानदार इस्तिहस,प्राचीन पुरातविकस्थलऔरअद्भुत मौसम के कारण यह राजस्थान का अतयंत लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस है|अधिकांस गर्मियों में और मानसून के दौरान यहाँ हर साल लाखो की तादात में पर्यटक घूमने के लिए आते है l

माउंट आबू के दर्शनीय स्थल अर्बुदा देवी मंदिर - अर्बुदा देवी का मंदिर एक ऊँची पहाड़ी पर स्थित काफी पवित्र मंदिर है जहाँ पहुंचे के लिए आपको 365 सीढ़िया चढ़नी पड़ेगी यहाँ मंदिर खुद एक चट्टानी चट्टान के अंदर एक छोटे से गुफा में मौजूद है lअर्बुदा देवी को राजस्थान के वैष्णो देवी के रूप में भी जाना जाता है ऐसा कहा जाता है की माता का अधर यहाँ गिर गया था और मध्य हवा में लटके होंने से इसे अधर देवी के नाम से जाने लगा lइसके पास में ही स्थित है दूध बावड़ी जिसके पानी में कहते है की जादुई शक्तियां है तो इसे भी जरुर देखना चाहिए 

 

Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


हम आपको बताते हैं माउंट आबू में आप कहां-कहां घूम सकते हैं।

माउंट आबू की बेहतरीन जगह माउंट आबू वन्य जीव अभयारण्य:- माउंट आबू वन्य जीव अभ्यारण एक बहुत ही समृद्धि विविधता वाली ऐसी खूबसूरत जगह है।जो यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है। यहां पर वनस्पतियों और वन्य जीवो को संरक्षित करने के लिए एक अभ्यारण बनाया गया है।यहां अनेक प्रकार के जीव जंतु देखने को मिल जाएंगे।जैसे गीदड़, जंगली बिल्ली, भारत कस्तूरी, सांभर, बिलाव देखने को मिल जाएंगे।इसके लिए यह अभ्यारण तेंदूऐ के लिए भी बहुत ही प्रसिद्ध है। यह जगह माउंट बाबू की सबसे प्राचीन जगह में से एक है।

माउंट आबू का प्रमुख धार्मिक स्थल गोमुख मंदिर:- गोमुख मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।यह मंदिर माउंट आबू शहर से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।इस मंदिर के आसपास का वातावरण बहुत ही मनोरम दृश्य बनता है। इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आपके 700 सीढ़ीयो की पवित्र चढ़ाई करके जाना पड़ेगा।Letsdiskuss


2
0

');