Others

भारत में सबसे अधिक वर्षा कहाँ होती है ?

image

| Updated on September 21, 2022 | others

भारत में सबसे अधिक वर्षा कहाँ होती है ?

2 Answers
1,077 views
R

@rakeshsingh9760 | Posted on April 10, 2019

भारत में सबसे अधिक वर्षा वाले कुछ शहर जो निम्न लिखित है -


- मेघालय में मासिनराम :-
यह पूरी दुनिया में सबसे अधिक वर्षा वाली जगह है । अधिक वर्षा के लिए मेघायल गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है । यहां बंगाल की खाड़ी है जिसकी वजह से अधिक नहीं और यहां पर 1491 मीटर की ऊंचाई वाले पेड़ हैं जिसके कारण अधिक वर्षा होती है ।

Loading image... (Courtesy : topyaps )

- चेरापूंजी :-
यह भी अधिक वर्षा वाली जगह में शामिल है । चेरापूंजीमें मासिनराम से 10 ml काम वर्षा होती है परन्तु यह वर्षा वाले क्षेत्र में दूसरे नंबर में शामिल है ।

Loading image... (Courtesy : India Today )

- उत्तरी पश्चिमी कोलंबिया :-
उत्तरी पश्चिमी कोलंबिया के लाइओरो में साल में लगभग 13,473 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई । यहां वर्षा का औसत मासिनराम से औसत में कुछ कम है ।

Loading image... (Courtesy : Skymet Weather )


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 20, 2022

चलिए जानते हैं कि भारत में सबसे अधिक वर्षा कौन-कौन से देश में होती है।

सबसे पहले अधिक वर्षा वाले देश का नाम है अगुंबे गांव जो कि कर्नाटक राज्य में स्थित है बारिश की दृष्टि से देखा जाए तो सबसे अधिक वर्षा यहीं पर होती है। वहीं दूसरे स्थान का नाम है अंबोली जो महाराष्ट्र में स्थित है यहां पर भी बारिश सबसे अधिक मात्रा में होती है। यह जगह घूमने के लिए भी काफी प्रसिद्ध है।

चेरापूंजी जो कि भारत के मेघालय में स्थित है यदि इसे बारिश की दृष्टि से देखा जाए तो यहां पर भारत में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक बारिश होती है।Loading image...

0 Comments