हाइपरट्रीकोसिस एक दुर्लभ बिमारी है। जिसका उपचार अभी तक मेडिकल साइंस मे नही है। इसका किसी भी तरीके का उपचार सटीक नही है। इस बिमारी के अंदर व्यक्ति के पूरे चेहरे पर बाल उग जाते है । और वह एक भेड़िये की तरह दिखता है। भारत मे यह मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के एक लड़के ललित पाटीदार मे यह बिमारी देखने को मिली है। उसका पूरा चहरा बाल से भर गया है।Loading image...