Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया |
Software engineer at HCL technologies | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों यदि आप भारत में रहते हैं और आपको घूमना बहुत पसंद है तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि भारत के बाहर सबसे सस्ती जगह घूमने के लिए कौन सी हैं तो भारत के बाहर घूमने के लिए सबसे सस्ती जगह में भूटान, नेपाल मलेशिया और भी ऐसी जगह हैं जिससे आप अपने बजट के हिसाब से घूम सकते हैं सर्विया एक ऐसा देश है जहां आप अपने बजट के हिसाब से आराम से घूम सकते हैं यह एक सुंदर जगह है यहां सुबह का नजारा देखते ही बनता है इस जगह पर प्रकृति का बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
भारत के बाहर सबसे सस्ती जगह दार्जिलिंग घूमने के लिए है,दार्जिलिंग हिमालय की रानी के नाम से प्रसिद्ध जगह है।दार्जिलिंग शहर की जलवायु काफ़ी शांत रहती है, जो बहुत ही खास पर्यटक स्थल है।दार्जिलिंग शहर घूमने के लिए लगभग 2000₹ से 5000₹ तक खर्चा आता है, इसमें आप घूम भी सकते है और होटल मे रुकने का किराया भी दे सकते है और इतने ही पैसे मे आप खाना भी खा सकते है, क्योकि दार्जिलिंग शहर मे होटल और खाने का पैसा कम लगता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
यदि आप भारत के निवासी हैं और भारत के बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और आप चाहते हैं कि भारत के बाहर ऐसी कौन सी जगह है जहाँ हम घूमने सस्ते दामो में जा सके तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे देश के नाम बताते हैं जहां आप कम दाम में आसानी से घूम सकते हैं।
थाईलैंड:- थाईलैंड शहर का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा जो अपनी संस्कृति और इमारतों के लिए जाना जाता है थाईलैंड में आपको रहने के लिए 1 दिन का 1200₹ देना पड़ेगा। यहां पर आप कई तरह के एक्टिविटीज कर सकते है।
इसके आलावा आप भूटान, श्रीलंका, आदि शहर घूमने जा सकते है।
0 टिप्पणी