Occupation | पोस्ट किया
राजकुमार जी के आवाज़ बहुत अच्छी थी लोग उनकी आवाज़ के दीवाने हुआ करते थे। राजकुमार जी की तबियत खराब रहती थी, उनके गले मे कैसर होने के कारण वह बहुत बीमार हो गये और कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई। लेकिन उनके ना रहने के बावजूद भी आज भी उनके लिखें गये मशहूर डायलॉग लोगो आज भी याद है। आईये जानते है राजकुमार जी के कुछ मशहूर डायलॉग :-
1.हवाओ के टकराने से पहाड़ो मे सुराख नहीं हुआ करता।
2.हम उन बादशाहो मे से एक हुआ करते है, जिन पर किसी भी दौर का कोई असर नहीं होता है।
3.तुम्हारी औकात के जमींदार रोज़ सुबह हमारी हवेली मे सलाम करने आते है।
4. काश तुमने हमें आवाज़ दी होती, हम मौत की नीद से उठकर चले आते।
5. ये बच्चो के खेलने की चीज नहीं है, हाथ काट जाये तो खून निकाल आता है।जिनके घर शीशे के हुआ करते है वह दुसरो को घर मे पत्थर नहीं फेका करते है।
6. हम तुम्हे वो मौत देंगे जो ना तो किसी क़ानून की किताब मे लिखी होंगी और ना कभी किसी मुजरिम ने सोची होंगी।
7.गला पकड़ने से कभी गीदड़ शेर नहीं बन सकता है।
8. दुश्मनी और दोस्ती का रंग गाढ़ा नहीं होता है, तो उसमे गाढ़ा रंग नहीं आता है।
0 टिप्पणी