सबसे असहनीय फ़िल्म हिल्स हेव आईज है,जो 2006 में रिलीज़ हुई। इस फ़िल्म कहानी है कि जब अमेरिका मे रहने वालों लोगो ने परमाणु टेस्ट किये, उसका असर कई लोगों पर पड़ा जो टेस्ट स्थल के नजदीक रहते थे। नतीजा यह निकला है कि उन लोगों ने जिन बच्चों को जन्म दिया वें बच्चे मानसिक रूप से पूरी तरह से पागल थे और उनके शरीर भी बिगड़े हुए थे।
पांच स्वस्थ लोगों का एक परिवार जो इन स्थलों के पास से गुजरता है, उन्हें यहाँ पर टूटे -फूटे खाली घर और वाहन मिलते हैं। एक बड़ा गड्ढा मिलता है जहाँ परमाणु टेस्ट किये जाते थे। जल्द ही इन लोगों की कार के टायर भी फट जाते हैं, क्योंकि परमाणु टेस्ट के कुछ नतीजे जो राक्षस बनकर यहाँ रह रहे हैं, वे स्वस्थ मनुष्यों के जान के दुश्मन बने थे।Loading image...