किन किन कंपनीयो ने अपने रिचार्ज के दाम बढ़ा दिया है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


komal Solanki

Blogger | पोस्ट किया |


किन किन कंपनीयो ने अपने रिचार्ज के दाम बढ़ा दिया है?


34
0




| पोस्ट किया


सुनने में आया है कि जियो और एयरटेल का रिचार्ज महंगा होने वाला है। जियो का रिचार्ज तो महंगा हो चुका है। हालांकि अभी एयरटेल का महंगा होने वाला है। एक रिपोर्टर के द्वारा यह पता चला है कि हमारे देश की सबसे महंगी कंपनी जिओ का 1 दिसंबर से रेट बढ़ चुका है ज्यादातर देखा गया है कि जिओ के ग्राहक सबसे अत्यधिक 44.38 करोड़ ग्राहक है और इससे कुछ कम एयरटेल के 35.41 करोड़ ग्राहक है हालांकि vodafone-idea के इससे कुछ कम 21.7 करोड़ ग्राहक है ग्राहकों की संख्या अधिक होने के कारण कंपनियों कर्ज मैं डूब रही है तो इन्हीं से निकलने के लिए कंपनी अपना रिचार्ज महंगा कर रही है।Letsdiskuss


18
0


अभीतक तो jio का हीं रिचार्ज महंगा हुआ है। लेकिन सुनने मे आ रहा है कि बहुत हीं जल्द एयरटेल का भी रिचार्ज महंगा होने वाला है। लेकिन रिचार्ज महंगा करने के पीछे वजह है कि बहुत सी कम्पनीयाँ कर्ज मे डूबती जा रही है क्योंकि jio सिम चलाने वालो ग्राहकों की संख्या 44.38 करोड़ है और एयरटेल सिम चलाने वाले लोगो की संख्या 35.41 करोड़ वही वोडाफोन, आईडिया सिम चलाने वालो की संख्या 27.1 करोड़ है तो ऐसे मे कम्पनी वालो को बहुत अधिक कर्ज उठाना पड़ रहा है जिस वजह से अब सुनने आया है कि एयरटेल का रिचार्ज 26जनवरी 2022 तक महंगा होने वाला है।

Letsdiskuss


18
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


क्या आपको पता है कि एयरटेल और वोडाफोन के जैसे ही रिलायंस और जिओ का रिचार्ज महंगा हो चुका है. एक न्यूज़ रिपोर्टर के द्वारा देश की सबसे कंपनी जिओ रिलायंस कंपनी अपने रिचार्ज का प्लान एक दिसंबर से महंगा कर दिया है!

देश की एयरटेल और वोडाफोन आइडिया कंपनी ने अपने टैरिफ के रेट को भी बढ़ाया है.

जिओ के रिचार्ज में ₹31 से लेकर ₹480 तक बढ़ोतरी की है! हर अलग-अलग रिचार्ज की कीमत बढ़ाई है. पहले के ₹45 का रिचार्ज अब ₹91 में होगा. वहीं पर अनलिमिटेड कॉल्स प्लान का रिचार्ज 129 रुपए में होने वाले को अब 155 रुपये में दिया जाएगा . सबसे ज्यादा रेट तो 1 वर्ष के अनलिमिटेड रिचार्ज के बड़े हैं 2399 मैं प्राप्त होता था लेकिन अब ग्राहक को 2879 रुपये खर्च करने होंगे .

Letsdiskuss


18
0

| पोस्ट किया


आप तो अपने मोबाइल फोन का रिचार्ज करवाते हैं होंगे पर आपको पता है कि किन-किन कंपनियों ने अपने मोबाइल फोन का रिचार्ज सिम कार्ड का रिचार्ज बढ़ा दिया है दोस्तों हम आपको बता दे वोडाफोन,आइडिया,जिओ, एयरटेल सभी कंपनियों ने लगभग अपने मोबाइल फोन का रिचार्ज बढ़ा दिया है पहले जिओ का रिचार्ज डेढ़ सौ रुपए में हुआ करता था वही अब जिओ का रिचार्ज 199 में होता है। एयरटेल के सिम का रिचार्ज भी बढ़ता है बिना डाटा वाला रिचार्ज ₹50 में होता था अब 155 रुपए में होने लगा है। इसी तरह आइडिया और वोडाफोन के सिम में भी अपने सिम का रिचार्ज बढ़ा दिया है।

तो दोस्तों आज की भर्ती में है गए में सभी कंपनियों ने अपने सिम कार्ड का रिचार्ज बढ़ा दिया है ऐसे में हम किसी भी कंपनी को नहीं कह सकते हैं कि आपने इतना महंगा क्यों किया है आजकल की बढ़ती महंगाई में हर चीज महंगा हो रहा है।Letsdiskuss


17
0

| पोस्ट किया


यह हम सबको पता ही है कि जियो का रिचार्ज महंगा हो गया है जिओ के साथ-साथ आइडिया वोडाफोन एयरटेल भी अपना रिचार्ज प्लांस को महंगा कर सकती हैं। ज्यादातर देखो तो जिओ के ग्राहक 44.38 करोड़ ग्राहक है सबसे ज्यादा जिओ के कस्टमर है वही एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 35.41 करोड़ है और इसके साथ ही vodafone-idea के पास 27.1 करोड़ ग्राहक है यह कंपनियां कर्ज के बोझ में दबी हुई है तो इन्हीं से निकलने के लिए अपने रिचार्ज को महंगा कर रहे है। और vodafone-idea के पास सबसे कम ग्राहक है सबसे अधिक जिओ के कस्टमर से हैं.।Letsdiskuss


16
0

');