| पोस्ट किया
आज यहां पर सवाल पूछा गया है कि गुब्बारों में कौन सी गैस भरी रहती है। तो चलिए दोस्तों जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर गुब्बारों में कौन सी गैस भरी रहती है। मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहती हूं कि गुब्बारों में हीलियम गैस भरी रहती है गुब्बारा एक लचीला बैग होता है जिसमें हीलियम, हाइड्रोजन, नाइट्रस ऑक्साइड, वायु या पानी जैसे गैस से फुलाया जा सकता है। गुब्बारा रबड़ की बनी हुई थैली की तरह होती है। जिसमें किसी भी प्रकार की हल्की गैस भर कर उसे हवा में उड़ाया जा सकता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
गुब्बारे में हीलियम गैस भरी जाती है क्योंकि हीलियम गैसवायु से हल्की और अज्वलनशील होती है, इसीलिएहीलियम गैस को गुब्बारोंमेंभरा जाता है। गुब्बारा एक प्रकार की रबड़ की बनी हुई थैली है जिसमें हवा से कोई हलकी गैस भरने से वह हवा में उड़ने लगतl है l एक गुब्बारा एक लचीला बैग है जिसे हीलियम, हाइड्रोजन, नाइट्रस ऑक्साइड, ऑक्सीजन, वायु या पानी जैसे गैस से फुलाया जा सकता है।आधुनिक दिन के गुब्बारे रबड़, लेटेक्स, पोलीक्लोरोप्रीन, या नायलॉन कपड़े जैसी सामग्री से बने होते हैं, और कई रंगों में आ सकते हैं। कुछ शुरुआती गुब्बारे सूखे पशु ब्लेडर्स, जैसे सुअर मूत्राशय से बने थे l
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
चलिए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर गुब्बारे में कौन सी गैस भरी होती है गुब्बारे में हिलियम गैस भरी होती है। और यह गैस वायु से हल्की और अज्वलनशील होती है। गुब्बारे एक प्रकार की रबड़ की बनी थैली होती है जिसमे हवा से कोई भी हल्की गैस भरने से ये हवा में उड़ने भी लगते हैं। और यह गुब्बारे बाजार में ₹100 प्रति किलो मिल जाते हैं जबकि हाइड्रोजन गैस की कीमत ज्यादा होती है लेकिन एसीटिलीन वाले गुब्बारे ज्यादा देर तक आकाश में नहीं रह पाते हैं और यह जमीन पर गिर जाते हैं.।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आपने बहुत ही अच्छा सवाल पूछा है कि गुब्बारे में कौन सी गैस भरी होती है क्योंकि ऐसे बहुत से लोग होंगे जिन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि गुब्बारे में कौन सी गैस भरी होती है तो कोई बात नहीं जिन लोगों को मालूम नहीं है मैं उन लोगों को बताना चाहती हूं कि गुब्बारे में हिलियम गैस भरी होती है। क्योंकि हिलियम गैस वायु से हल्की और अज्वलनशील होती है।यही वजह है कि गुब्बारे में हिलियम गैस को भर जाता है ताकि जब बच्चे इसका इस्तेमाल खेलने के लिए करें तो उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे। अब तो आपको इसकी जानकारी मिल ही गई है अब जब भी आपसे कोई सवाल पूछे तो आप इसका जवाब दे सकते हैं। यदि जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो हमारे आंसर को लाइक और कमेंट करना ना भूले।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
बहुत ही अच्छा सवाल पूछा गया है। गुब्बारे में कौन सी गैस भरी होती है। गुब्बारे में हिलियम गैस भरी होती है।यह गैस वायु से हल्की और अज्वलनशील होती है।यही वजह है कि गुब्बारे में हिलियम गैस को भर जाता है ताकि जब बच्चे इसका इस्तेमाल खेलने के लिए करें तो उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे।यह गुब्बारे बाजार में ₹100 प्रति किलो मिल जाते हैं जबकि हाइड्रोजन गैस की कीमत ज्यादा होती है लेकिन एसीटिलीन वाले गुब्बारे ज्यादा देर तक आकाश में नहीं रह पाते हैं।आधुनिक दिन के गुब्बारे रबड़, लेटेक्स, पोलीक्लोरोप्रीन, या नायलॉन कपड़े जैसी सामग्री से बने होते हैं, और कई रंगों में आ सकते हैं।गुब्बारा रबड़ की बनी हुई थैली की तरह होती है। जिसमें किसी भी प्रकार की हल्की गैस भर कर उसे हवा में उड़ाया जा सकता है।उड़ने वाले गुब्बारों में हीलियम गैस होती है। हीलियम, हाइड्रोजन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे हल्की गैस है। गुब्बारों में हाइड्रोजन के न इस्तेमाल किये जाने की वजह है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
नमस्कार सेतु जी आज अपने बहुत ही इंट्रेस्टिंग प्रश्न क्रियाहै कि गुब्बारे मे कौन सी गैस भरी जाती है? चलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते है कि गुब्बारों में हीलियम गैस भरी जाती है। हीलियम गैस,हाइड्रोजन गैस से थोडी हल्की गैस होती है। गुब्बारों में हाइड्रोजन गैस न इस्तेमाल किये जाने की सबसे बड़ी वजह हाइड्रोजन गैस की कामबस्टीबीलिटी है।हाइड्रोजन गैस से आग लगने की संभावना अधिक होती है, इसलिए गुब्बारों में इस्तेमाल के लिए हाइड्रोजन गैस असुरक्षित मानी जाती है। क्योंकि हीलियम गैस वातावरण में मौजूद अन्य गैसों की तुलना मे काफ़ी हल्की होती है।
हमने आपको ऊपर आर्टिकल मे बताया है कि गुब्बारे कौन सी गैस भरी जाती है। आशा करते है कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हुए होंगे, तो हमारी पोस्ट पर लाइक, कमैंट्स जरूर करे।
0 टिप्पणी