Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया |


Gmail के कौन से फीचर है, जो सब को जानना चाहिए ?


0
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


Gmail को इस अप्रैल में 15 साल पूरे हो गए हैं | Gmail की सहायता से सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले लोग से बात कर सकते हैं | Google ने Gmail का निर्माण 1 अप्रैल 2004 को किया | इसको बनाने वाले का नाम पॉल बुचेट है, और उस समय यूजर को 1 GB स्टोरेज फ्री भी मिलती थी | इस समय Gmail में 15 GB क्लाउड स्टोरेज फ्री मिलता है |


जब से Gmail का निर्माण हुआ है तब से लेकर आज तक Gmail में हर महीने में एक्टिव यूजर की संख्या 150 करोड़ है | इतने के बाद भी बहुत कम लोग है जो Gmail के कुछ महत्वपूर्ण फीचर को जानते हैं | आइये Gmail के फीचर के बारें में जानते हैं |

1. भेजी हुई मेल को वापस लाने का विकल्प :-
जब भी आप किसी को मेल भेजते हैं, और अगर ग़लती से आप उस मेल में कुछ भूल गए और आप चाहते हैं कि काश वो मेल सेंड न हो तो ऐसा एक विकल्प Gmail में दिया गया है | जब भी आप किसी को कोई मेल भेजते हैं तो आपको आपकी Gmail के बॉटम में एक Undo ऑप्शन नज़र आता है, आप सेंड की हुई मेल को Undo कर के वापस भी ला सकते हैं | Undo के विकल्प को 30 सेकंड के लिए निर्धारित किया जा सकता है, आप भेजी हुई मेल को 30 सेकंड में वापस ला सकते हैं |

2. फॉर्मेटिंग विकल्प :-
कई बार ऐसा होता है कि आप मेल में कुछ कॉपी कर के पेस्ट करते हैं तो जिस फॉर्मेट में कॉपी होता है तो वही मेल में भी पेस्ट हो जाता है, इसके बाद आपको उसकी फॉर्मेटिंग चेंज करना होता है और कई बार बार टेक्स्ट भी एडिट करना होता है | इसके लिए आप पूरा टेक्स्ट सेलेक्ट करें और मेनू बार में जाकर क्लियर फॉर्मेट कर सकते हैं जिसके लिए आप बार में शो हो रहे Tx पर क्लिक कर के ऐसा कर सकते हैं |

3. बोलकर टाइपिंग करने का विकल्प :-
Gmail का सबसे अच्छा फीचर यह है कि आप जो भी उसमें लिखना चाहते हैं उसको बोलकर लिख सकते हैं | इससे आप अधिक लिखने से बच जाएंगे और कम समय में अधिक लिख सकेंगे | इसका प्रयोग करने के लिए आप Gmail में लॉगिन करने के बाद लॉगिन की गई अपनी प्रोफाइल के बगल में दिख रहे 9 डॉट्स पर क्लिक करते हैं तो एक लिस्ट ओपन होती है उसके बाद उसमें आप गूगल ड्राइव खोलें और उसके बाद new ऑप्शन और क्लिक करें , उसके बाद Google Docs पर क्लिक करते ही वर्ड डॉक्यूमेंट की एक फाइल ओपन हो जाएगी | शो हो रहे मेनू बार में tools menu पर voice typing का ऑप्शन शो होता है | इससे आप voice टाइपिंग कर सकते हैं |

Letsdiskuss (Courtesy : macrumors )



0
0

');