R

| Posted on May 11, 2019 | Health-beauty

गर्मियों में कौन से घरेलू उपाय अपना सकते हैं जिनसे लू लगने का खतरा कम होता है ?

5 Answers
890 views

@trrishnabhattacharya6847 | Posted on May 11, 2019

गर्मियों के मौसम में अक्सर देखा जाता है कि जब बहुत तेज़ धुप होती है तब कई लोगों को लू लग जाती है | आम तौर पर जब गर्मियों में बहुत ज्यादा पसीना आता है तब वयस्कों के शरीर में पानी की जरूरत 500 मिलीलीटर बढ़ जाती है | ऐसी परिस्थिति में आपको खूब सारा पानी पीना चाहिए जिससे आप लू की समस्यां से बच सकें |


- लू के कारण आम तौर पर ऐंठन, थकावट हीट स्ट्रोक और इसके आम लक्षणों में थकान, चक्कर आना, सिरदर्द, गहरे पीले रंग का मूत्र,मुँह का सूखना और चिड़चिड़ापन जैसी छोटी छोटी बीमारियां शामिल हैं | इसलिए इस मौसम में खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए उचित मात्रा में पानी पीते रहने का सुझाव दिया जाता है |

- गर्मियों के मौसम में अधिक समय तक धूप में रहने, शारीरिक गतिविधि, उपवास, तीव्र आहार, कुछ दवाओं और बीमारी व संक्रमण के चलते डिहाईड्रेशन जैसी परेशानी कभी भी और कही भी हो सकती है |

- अगर आप गर्मियों के मौसम में बार - बार खाली पानी नहीं पी सकते तो आप बेल का शरबत, गन्ने का जूस या फिर सादें पानी में ग्लूकोज़ मिला कर पीये |

- ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां खाएं और अपने आहार दैनिक आहार में तैलीय चीज़ों को बिलकुल अलग कर दें |

(courtesy-mensxp.com)

0 Comments

@trrishnabhattacharya6847 | Posted on May 12, 2019

गर्मियों के मौसम में अक्सर देखा जाता है कि जब बहुत तेज़ धुप होती है तब कई लोगों को लू लग जाती है | आम तौर पर जब गर्मियों में बहुत ज्यादा पसीना आता है तब वयस्कों के शरीर में पानी की जरूरत 500 मिलीलीटर बढ़ जाती है | ऐसी परिस्थिति में आपको खूब सारा पानी पीना चाहिए जिससे आप लू की समस्यां से बच सकें |


  • लू के कारण आम तौर पर ऐंठन, थकावट हीट स्ट्रोक और इसके आम लक्षणों में थकान, चक्कर आना, सिरदर्द, गहरे पीले रंग का मूत्र,मुँह का सूखना और चिड़चिड़ापन जैसी छोटी छोटी बीमारियां शामिल हैं | इसलिए इस मौसम में खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए उचित मात्रा में पानी पीते रहने का सुझाव दिया जाता है |
  • गर्मियों के मौसम में अधिक समय तक धूप में रहने, शारीरिक गतिविधि, उपवास, तीव्र आहार, कुछ दवाओं और बीमारी व संक्रमण के चलते डिहाईड्रेशन जैसी परेशानी कभी भी और कही भी हो सकती है |
  • अगर आप गर्मियों के मौसम में बार - बार खाली पानी नहीं पी सकते तो आप बेल का शरबत, गन्ने का जूस या फिर सादें पानी में ग्लूकोज़ मिला कर पीये |
  • ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां खाएं और अपने आहार दैनिक आहार में तैलीय चीज़ों को बिलकुल अलग कर दें |
(courtesy-mensxp.com)


0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 11, 2022

गर्मियों के मौसम मे हमें कुछ घरेलू उपायों क़ो अपनाना चाहिए जिससे लू लगने का खतरा काफ़ी कम हो जाता
है -

•गर्मी के मौसम मे अक्सर लू लग जाती है, तो लू से बचने के लिए 1गिलास पानी मे नीबू का रस निचोड़ ले तथा उसमे 1चुटकी नामक डालकर पिए उसके बाद ही लू मे निकले तभी हम लू से खुद का बचाव कर सकते है।

•गर्मी के मौसम मे लू से बचाने के लिए नारियल पानी, ठंडा पानी पिए तथा मैंगो का जूस पिए और हो सके तो संतरे का जूस घर पर बनाकर पिए जिससे शरीर क़ो ठंडक पहुंचेगी और शरीर मे लू नहीं लगेगी।

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 13, 2022

गर्मी मे लू से बचने के लिए व्यक्ति को फुल कपड़े पहनना चाहिए। जिससे उन्हें धूप ना लगे। व्यक्ति को गर्मियों के दिनों में लू से बचने के लिए मौसमी फलों का सेवन करना चाहिए जैसे- खरबूजा, नारियल पानी, गन्ने का जूस, तरबूजा, संतरे का जूस, नींबू पानी आदि। लू से बचने के लिए व्यक्ति को अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए। क्योंकि, लू लगने से व्यक्ति के शरीर का तापमान बढ़ जाता है और उसे बहुत बुखार और सिरदर्द जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है।

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 14, 2022

अक्सर जब भी हम गर्मी के मौसम में घर से बाहर निकलते हैं तो हमें लू लगने का खतरा लगा रहता है ऐसे में आज मैं आपको यहां पर कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताऊंगी जिनको अपनाकर आप गर्मी के मौसम में लू लगने से बच सकते हैं।

जब भी आप घर से बाहर निकले तो अपने सिर को ढक करने के लिए क्योंकि ऐसा करने से आप लू लगने से बच सकते हैं।

इसके अलावा जब भी आप घर से बाहर निकले तो घर से ठंडा शरबत, पीकर बाहर निकले जैसे कि पना, शिकंजी आदि चीजों का सेवन करके बाहर निकले।

0 Comments
गर्मियों में कौन से घरेलू उपाय अपना सकते हैं जिनसे लू लगने का खतरा कम होता है ? - LetsDiskuss