आप किस भारतीय शहर में दुबारा जाना पसंद नहीं करेंगे? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Raj Singh

Founder Dwarkawala | पोस्ट किया |


आप किस भारतीय शहर में दुबारा जाना पसंद नहीं करेंगे?


0
0




Sales Manager... | पोस्ट किया


मुझे अलग - अलग शहरों में घूमने का बहुत शौक है इसलिए मैं अक्सर कही ना कही जाता रहता हूँ और आज अपना अनुभव आप सभी के साथ शेयर करते हुए मुझे तो यह लगता है कि मैं कभी भी दोबारा बैंगलोर जाना पसंद नहीं करूँगा । इस बात के पीछे वैसे तो कई कारण है क्योंकि बैंगलोर बहुत महंगा शहर है और वह उन्हीं लोगों के के लिए अच्छा है जिन्हें कम बोलना पसंद है और जो हर वक़्त केवल काम करना पसंद करते हो, और जिन्हें खाने पीने में केवल साउथ इंडियन फ़ूड ही पसंद हो ।


Letsdiskuss (courtesy-lapazgroup)


बैंगलोर की कुछ बातें जो मुझे बिलकुल पसंद नहीं आयी जैसे -  

1- वहां पर आपको खाने पीने की बहुत परेशानी होगी, वहां ज्यादातर इडली , वड़ा, रस्म और सांभर ही खाने को मिलेगा इसलिए अगर कोई खाने पीने का शौक़ीन वहां चला गया तो यह उसके लिए बहुत तकलीफ की बात हो जाएगी ।

2- बैंगलोर में आपको यात्रा करने में भी कुछ परेशानियां आएंगी वैसे तो वहां सफर करने के लिए ऑटोरिक्शा, टैक्सी, बस सभी कुछ मिलेगा लेकिन वहां के रास्तें बहुत अजीब है और अगर आप बस में सफर कर रहे है तो आपको बता दूँ कि वहां हर जगह के हिसाब से एक बड़ा बस अड्डा मिलेगा जहाँ से आपको कही भी जाने या आने के लिए बस मिलेगी । इसी वजह से मुझे नहीं लगता वहां के ट्रांसपोर्ट की सर्विस इतनी अच्छी है ।

3- बैंगलोर में केवल कन्नड़ भाषा का उपयोग किया जाता है , वहां के लोग न हिंदी भाषा बोलना पसंद करते है और ना ही अंग्रेजी।

(courtesy-Trawell)

बैंगलोर की कुछ बाते जो मुझे अच्छी लगी -

1- बैंगलोर एक बहुत खूबसूरत शहर है, आप यहाँ पर पहाड़ों और यहाँ के मौसम का लुफ्त उठा सकते है ।

2- बैंगलोर की खासियतयह है की अगर आप सिटी की तरफ रह रहे है तो यहाँ का लोकल पहनावा और बोल चाल आपको अच्छी लग सकती है ।



0
0

Picture of the author