Businessman | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
आज मैं आपको इस आर्टिकल में बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध घटनाएं कौन सी है इसकी जानकारी दूंगी।
आप सभी ने छपाक फिल्म का नाम तो सुना ही होगा जो कि सन 2020 में रिलीज हुई थी यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है यह फिल्म एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है इस फिल्म में दीपिका पादुकोण जी मुख्य भूमिका में है इस फिल्म की कहानी एसिड अटैक जैसी घटना थी जिस वजह से इसकी खबर घर घर पर पहुंची तथा एसिड अटैक करने वाले को सरकार के द्वारा कड़ी से कड़ी सजा सुनाई गई ताकि आगे चलकर कोई भी इस तरह की हरकत करने से पहले 4 बार सोच सके।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
हम आपको आज यहाँ पर बॉलीवुड की कुछ प्रसिद्ध घटनाओ के बारे मे बातएंगे -
आप करीना कपूर को जानते ही होंगे, और आलिया भट्ट को भी। थोड़े समय पहले आलिया भट्ट की सड़क 2 फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था जिसमे उनको उनके फेन्स के द्वारा खूब सारा हेट ओर गालिया मिल रही थी। और फेन्स बोल रहे थे कि बॉलीवुड को बॉयकॉट करो आलिया भट्ट को बॉयकॉट ओर उनकी फिल्में कोई मत देखो।
और फिर अगले दिन करीना कपूर ने इंटरव्यू के दौरान कहा है कि आप क्यों हमारी फिल्मे देखते हो आप को किसीने कहा क्या हमारी फिल्मे देखने का आप लोग होते कौन हो हमे बॉयकॉट करने वाले आपकी मर्जी आप मत देखो हमारी फिल्मे।
उन्होंने बेशर्मी की हद पार करदी थी क्योंकि शायद करीना कपूर को पता नही की फेन्स और ऑडियंस ने ही इनको बॉलीवुड मे फेमस किया है। और करीना जो हर बार कहती है, हमारी फिल्मे जाके थिएटर में देखो वो बात वह भूल गयी लगता है।
0 टिप्पणी