डाइबिटीज़ अर्थात मधुमेह एक ऐसी बीमारी है,जिससे शरीर का दूसरा अंग प्रभवित होता ही है | वैसे इस बीमारी का असर दूसरे अंगो में कोई खास दिखता नहीं है,परन्तु अगर ब्लड में शुगर की मात्रा ज्यादा हो जाए तो इसके कारण 5-10 साल में दूसरे अंग भी प्रभावित हो ही जाते है |
डाइबिटीज़ के कारन गुर्दे में,आंखों में,पैर की नसों में कुछ खराबी आ सकती है,और दिल की बीमारी के बढ़ने की संभावना सबसे अधिक रहती है। इसके कारण डाइबिटीज़ के मरीज को लकवा होने या पैर के रक्त संचार में अधिक परेशानी होती है |
ब्लड शुगर बढ़ने पर अगर कोई आर्टरी (धमनी ) ब्लॉक होती है तो डाइबिटीज़ के मरीज को हार्ट अटैक हो सकता है। इसके अलावा ब्रेन में भी रक्त का संचार बंद हो जाने से ब्रेन स्ट्रोक होने की संभावना बढ़ जाती है।