चेहरे मे अर्जुन की छाल का फेसपैक बनाकर लगाने से चेहरे से जुडी समस्याऐ दूर हो जाती है :-
•चेहरे पर अर्जुन की छाल का फेसपैक बनाकर चेहरे मे लगाने से फफोले, सूजन, खुजली जैसी समस्याओ से छुटकारा मिलता है।
•अर्जुन की छाल का फेसपैक बनाकर उसमे दूध 1-2चम्मच डालकर अच्छे से मिक्स करके फेसपैक चेहरे मे10-15मिनट लगाकर रखे उसके बाद पानी से धो दे, यह प्रकिया लगातार 1-2हपते करने से चेहरे के काले धब्बे,मुहाँसे आदि से छुटकारा मिलता है।Loading image...