Media specialist | पोस्ट किया | शिक्षा
| पोस्ट किया
आज हमारे भारत देश में ऐसे बहुत से स्कूल हो गए हैं जिनकी फीस इतनी अधिक है कि इन स्कूलों में आम लोग अपने बच्चों को नहीं पढ़ा सकते हैं आज हम आपको यहां पर भारत के कुछ ऐसे स्कूल के नाम बताएंगे जिनकी फीस लाखों से अधिक होती है.
सबसे पहले नंबर पर आती है द सिंधिया स्कूल इस स्कूल का निर्माण ग्वालियर के महाराजा माधवराव सिंधिया के द्वारा किया गया है इस स्कूल में 1200000 रुपए फीस लगती है। यह स्कूल भारत की सबसे महंगी स्कूल है। इसके बाद दूसरे नंबर पर आती है दून स्कूल. इस स्कूल की मंथली फीस है 9 लाख ₹75000।
0 टिप्पणी
भारत में कई ऐसे स्कूल है जहाँ अपने बच्चो को पढ़ना सब के बस की बात नहीं है, क्योंकि ऐसे स्कूलों की फीस जान कर आप हैरानी में पड़ जायेंगे, इन स्कूलों में साल की इतनी फीस होती है जिससे आप आसानी से एक घर या गाड़ी खरीद सकते हो | ऐसा माना जाता है | इन स्कूलों की सालाना फीस लाखों कि कीमत में होती है जिसे जान कर आपके पैरो तले ज़मीन खिसक जाएँगी |
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
भारत का सबसे महंगा स्कूल द दून स्कूल, देहरादून है, इस स्कूल की एक साल की फीस लगभग 10 लाख से 12लाख है। यह स्कूल 1वीं से 12वीं कक्षा तक है, इस स्कूल मे सिर्फ अमीर घर के यानि जिनके पास ज्यादा पैसा है वही बच्चे पढ सकते है, मिडिल क्लास फैमिली के बच्चे इस स्कूल मे नहीं पढ़ सकते है। लेकिन इस स्कूल मे सभी चीजों की सुविधाएं है, जैसे कि स्कूल के मैन गेट मे सिक्योरिटी गार्ड बैठा रहता है, जो बच्चो की देख -रेख करता है, बच्चो क़ो गेट के बाहर नहीं जाने देता है, ज़ब बच्चो के माता -पिता आते है तभी उन्हें गेट के बाहर जाने देते है।
0 टिप्पणी